जबलपुर शहर में हाल ही में बनी सड़क बारिश में उखडने से नाराज नगर निगम के कांग्रेस पार्षदों ने बैलगाड़ी निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। रामपुर से ग्वारीघाट तक बनी लगभग 7 करोड़ की सड़क इस साल की बारिश भी झेल नहीं पायी और उखड गई। कांग्रेस का कहना है - हाल ही में नगर निगम का 15 सौ करोड़ रुपये का बजट पेश हुआ है। बजट में ढेर सारे वादे किये गए थे। आज उन वादों की उखड़ी हुयी सड़को ने पोल खोल दी है। जबलपुर की बरेला थाना पुलिस ने बड़ी नकबजनी की वारदात का खुलासा करते हुए 4 आरोपियेां को गिरफ्तार किया है.आरोपियों की निशानदेही पर चुराये हुये सोने के 86 ग्राम जेवर एवं गली हुई चांदी 150 ग्राम तथा घटना में प्रयुक्त 2 मोटर सायकिल तथा 3 मोबाईल जप्त करते हुये आरोपियों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया गया है। जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के नाम पर फर्जी व्हाट्सएप नंबर के जरिए उनके एक परिचित से ₹25000 ठग लिए। ठग ने साइबर फ्रॉड करते हुए व्हाट्सएप पर कलेक्टर दीपक सक्सेना की फोटो लगाई। फिर कई रिश्तेदारों को मैसेज किया। कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि ऐसे फर्जी संदेशों को नजरअंदाज करें और तत्काल ब्लॉक कर दें।