Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
08-Aug-2024

सागर में हुई घटना के बाद जिले में भी जर्जर भवनों के चलते कभी भी अनहोनी घटना होने की आशंका को देखते हुये डिस्मेंटल करने की कार्यवाही की जा रही है। जिसमें शहर में ७ भवनों को चिन्हित किया गया है जिनकी स्थिति अत्यंत जर्जर है। इस आदेश के तहत गुरूवार को तहसीलदार श्री अहिरवार की उपस्थिति में राजस्व व नगरपालिका का अमला शहर के हनुमान चौक स्थित कल्पना लॉज (जायसवाल भवन) मेन बाजार में स्थित संतोष हार्डवेयर सहित अन्य स्थलों पर पहुंचकर भवन मालिक सहित उक्त भवन में संचालित दुकानदारों को भवन खाली करने निर्देशित किया गया है। जिले के ग्राम नैतरा के गरीब परिवार के छात्र दुर्गा लिल्हारे ने एक प्रेरणादायक मिसाल पेश की है। मंगलवार को वह छह साल की कठिन पढ़ाई के बाद रूस से एमबीबीएस की डिग्री लेकर घर लौटा। दुर्गा का परिवार और गांववाले उसकी सफलता से बेहद खुश हैं। दुर्गा ने रूस में कोरोना महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध की भयानक परिस्थितियों के बीच अपनी पढ़ाई पूरी की। उसके मजदूर पिता और गरीबी के बावजूद उसने दृढ़ संकल्प से अपनी डिग्री हासिल की। युद्ध और आर्थिक संकट के कारण कई छात्र भारत लौट आए लेकिन दुर्गा ने हिम्मत नहीं हारी। गांव वालों ने उसका 3 किलोमीटर तक फूलों और डीजे की धुन पर स्वागत किया। सावन के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शहर के वार्ड नंबर २४ इंदिरा नगर दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर सेवा समिति व जयहिन्द टॉकीज समीप स्थित गणेश मंदिर से गुरूवार को भव्य कांवड़ यात्रा निकाली गई। जो डीजे व बैण्ड की धुनों के साथ शहर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुये सरेखा चौक से कोटेश्वर धाम लांजी के लिये पैदल रवाना हुई है। जिसमें कांवडिय़ा डीजे की धुनों पर हर-हर महादेव व बम बम भोले का जयघोष करते हुये नाचते झूमते पैदल चल रहे थे। कांवड़ यात्रा में भोले बाबा महाकाल व नंदी महाराज की झांकियां भी आर्कषक रही। केन्द्र सरकार के बजट पर गुरूवार को बालाघाट प्रवास के दौरान म.प्र शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता की। उन्होंने इस बजट को सबका साथ सबका विकास की दिशा में बताया।मंत्री उइके ने कहा कि बजट में शिक्षा स्वास्थ्य महिलाओं युवाओं और गरीब किसानों के हितों का विशेष ध्यान रखा गया है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के समय मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य कहा जाता था लेकिन भाजपा की सरकार आने के बाद विकास की गति तेज हुई है। केन्द्र ने मध्यप्रदेश को 98 हजार करोड़ रुपये का बजट दिया है। मंत्री ने बताया कि प्रदेश में सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे और ए.सी. की संख्या भी भाजपा सरकार के दौरान दोगुनी हो गई है। जिला सर्ववर्गीय कलार महिला समिति बालाघाट के द्वारा हरियाली सावन का आयोजन बुधवार को शहर मे मोती नगर स्थित मोती गार्डन में किया गया था। जिसमें महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई थी। जिसमें महिलाओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई। इस अवसर पर विभिन्न प्रजाति के फलदार व छायादार पौधे भी लगाये गये। महिलाओं द्वारा नृत्व कर सावन झूले का भी जमकर आनंद लिया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार भी प्रदान किया गया। इस दौरान जिला सर्ववर्गीय कलार समाज की पदाधिकारी व स्वजातीयजन उपस्थित रहे। बिरसा तहसील के ग्राम पंचायत भुतना और कैंडाटोला के पहुंच मार्ग में बारिश की वजह से सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई है जिससे यातायात और स्कूल बसों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। इस समस्या को लेकर ग्रामवासियों और स्कूल संचालकों ने तहसीलदार राजू नामदेव और थाना प्रभारी रेवल सिंह बरडे को फोन कर सूचित किया। गुरुवार को तहसीलदार और थाना प्रभारी ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और ग्रामवासियों को आवाजाही के लिए वैकल्पिक व्यवस्था का आश्वासन दिया। उन्होंने पाया कि सड़क की मरम्मत बरसात से पहले नहीं की गई थी जो मुख्य समस्या का कारण है। इस पर तहसीलदार ने संबंधित पंचायत के अधिकारियों से तत्काल सुधार की बात कही।