नगर निगम : गड्ढों में तब्दील 2 साल का विकास नगर निगम में काबिज शहर सरकार के आज दो वर्ष पूर्ण हो गए है । 15 वर्षों से भाजपा का नगर निगम का कब्जा था। फिर कांग्रेस ने 2 वर्ष पूर्व दमखम के साथ शहर के विकास की नई इबारत के वादों के साथ चुनावी मैदान में उतरी लेकिन इन दो वर्षों के बीच चले सियासी खेल में यहां का विकास फुटबॉल बनकर रह गया। वचन लापता हो गए। जिन्होंने वचन दिए अपनी कुर्सी बचाने के लिए उछल कूद मचाते दिखे। महापौर समेत दो दर्जन पार्षदों ने विकास के वादे पूरे करने के लिए पाला बदला लेक़िन लोकसभा चुनाव के 6 माह बीत जाने के बाद भी शहर के विकास के लिए कोई भी कदम नही उठाए गए। बारिश का मौसम शुरू होते है । शहर की सड़कें गड्डो में तब्दील हो गई। हालत यह है कि शहर की सड़क में रात में तो क्या दिन में भी चलना जोखिम से भरा हुआ नजर आता है। और तमाम वादों की कथा कहानी कागजों में सिमट कर रह गई है। अब हर्रई क्षेत्र में पसरा डायरिया का प्रकोप बारिश के मौसम का असर अब आमजन के जनजीवन को प्रभावित कर रहा है । एक तरफ जिले में डेंगू के मरीजों में दिनों दिन बढ़ोतरी हो रही है। तो अब हर्रई क्षेत्र के ग्राम बम्हनीकला में उल्टी दस्त की बीमारी से ग्रामीण हलाकान है। जैसे ही इस की सूचना स्वास्थ्य विभाग को मिली। मौके पर पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग के अमले ने डोर टू डोर जाकर ग्रामीणों की जांच कर पीड़ितों को उपचार का किया गया। साथ ही ओआरएस पैकेट और दवाई वितरण भी किया गया । वही सर्वे में पाया गया कि ग्राम में लगे हैंडपंप से दूषित पानी आने के कारण यह बीमारी ग्राम में फैली हुई है । ग्रामीणों को समझाइश देते हुए गर्म पानी पीने की सलाह दी गई है। एवं हैंडपंप के पानी का सेम्पल अमरवाड़ा के पीएचई विभाग को जांच के लिए भेजा दिया गया है। अवैध रूप से सट्टा पट्टी काटते युवक को पुलिस ने दबोचा चौरई थाना क्षेत्र के ग्राम हिवराखेड़ी में अवैध रूप से सट्टा पट्टी काटते हुए युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम हिवराखेड़ी में उमेर वर्मा द्वारा अवैध रूप से सट्टा पट्टी काटी जा रही है । पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी के पास से 13 हजार नगद डॉट पेन और मोबाइल जब्त किया है । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुंआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है। आपदा जोखिम न्यूनीकरण दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ आपदा प्रबंध संस्थान विभाग द्वारा म.प्र. शासन के निर्देशन में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की उपस्थिति में जिला प्रशासन एवं यूनिसेफ मध्यप्रदेश के समन्वय से आज दो दिवसीय आपदा प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के लिये आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर आधारित दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वयंसेवी संस्थाएं समाज के अनेक मुद्दों पर कार्य करती हैं। आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में कार्य करना हर भारतीय नागरिक की जिम्मेदारी होनी चाहिए। स्वयंसेवी संस्थाओं का समुदाय के साथ सीधा संपर्क रहता है और ये संस्थाएं किसी भी आपदा के दौरान प्रभावी मदद पहुंचा सकती हैं। इसलिए इस 2 दिवसीय ट्रेनिंग को गंभीरता से लेने का आग्रह किया गया है। विश्व आदिवासी दिवस की नकुल-कमलनाथ ने दी शुभकामनायें आदिवासी समाज की सुरक्षा अधिकारों की रक्षा उनके भू अधिकारों को सुरक्षित करने व समाज के उत्थान में मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व पूर्व सांसद नकुलनाथ का बड़ा योगदान है। मप्र के इतिहास में पहली दफा विश्व आदिवासी दिवस पर शासकीय अवकाश तात्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घोषित किया था । साथ ही उनके कार्यकाल में ही पूरे प्रदेश में हर्षोउल्लास के साथ विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। नकुल कमलनाथ ने नगर व जिलेवासियों को विश्व आदिवासी दिवस की हार्दिक शुभकामनायें प्रेषित की है। महापौर ने नल चालको को वितरित किए रेनकोट विगत कुछ दिनों पूर्व महापौर विक्रम आहके द्वारा स्वास्थ्य शाखा के सफाई मित्रो को रेनकोट का वितरण किया गया था। इस क्रम में महापौर विक्रम आहके ने कहा कि निगम के नल चालक भारी बारिश में भी नियत समय पर आम जनों को जल की नियमित आपूर्ति करते है। इसी को देखते हुए महापौर विक्रम आहके द्वारा गुरुवार को नगर निगम में कार्यरत 40 से अधिक नल चालको को रेनकोट का वितरण किया गया। इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 10 को पार्षद संगीता सुरेश उईके वरिष्ठ नेता पंकज शुक्ला उपयंत्री भानु प्रताप सूर्यवंशी सहित नल चालक उपस्थित रहे। हर घर तिरंगा को लेकर जिला भाजपा की बैठक कल जिला भाजपा महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी ने बताया कि पीएम नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर जिले में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक जिला भाजपा द्वारा हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा। अभियान के माध्यम से 12 से 14 अगस्त तक जिले की तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर अपने-अपने क्षेत्र में सम्मान पूर्वक राष्ट्रीय ध्वज के साथ तिरंगा यात्रा निकाली जाएंगी। इस कार्यक्रम को जन जन तक पहुंचाकर सर्वव्यापी बनाने के लिए जिला भाजपा कार्यालय में कल दोपहर 2 बजे जिला पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव एवं जिले के वरिष्ठ नेतृत्व मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।