Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
07-Aug-2024

परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बटुवा के ग्रामीणों ने गांव में मकानों के ऊपर से झूल रहे हाई वोल्टेज बिजली के तारों को व्यवस्थित करने की मांग को लेकर विद्युत विभाग को आदेशित करने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि मकानों के ऊपर से झूल रहे तारों से कभी भी बड़ा हादसा घटित हो सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड नंबर १ प्राथमिक स्कूल के समीप एक दर्जन से अधिक मकानों के ऊपर से विद्युत तार लटक रहे है। जिले के पंजीयन विभाग के पंजीयकों और स्टाफ को संपदा 2.0 का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण जिला पंजीयक श्री राजेंद्र मरकाम द्वारा आयोजित किया गया। संपदा 2.0 के माध्यम से दस्तावेजों के पंजीयन में नागरिकों की सुविधा बढ़ाई जाएगी जिससे नामांतरण स्वतः होगा और उप पंजीयन कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। 15 अगस्त से यह नया सॉफ्टवेयर लागू होगा जिससे दस्तावेजों का डिजिटल प्रबंधन किया जाएगा। सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन होंगी और नागरिक अपने दस्तावेजों की जानकारी बिना कार्यालय के चक्कर लगाए प्राप्त कर सकेंगे। मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के वार्षिक कैलेंडर के अनुसार शासकीय महाविद्यालय लामता की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा १ अगस्त से ७ अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ के रूप में महिला बाल विकास सुपरवाइजर श्रीमती सुषमा चौबे के ने स्तनपान के फायदे शिशु के लिए मां के दूध के फायदे बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित और स्तनपान के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई गई। जिले के पुलिस थाना मलाजखण्ड अंतर्गत पुलिस चौकी पाथरी के ग्राम गंजेसर्रा के समीप नाला के पुल के नीचे ग्राम के मिलाप बेहोश हालत में मिला था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई मिलाप की मौत का परिजनो ने हत्या की आशंका जताया हैपरिजनों का आरोप है कि कुछ लोगों ने षड़यंत्र पूर्वक उसे ले जाकर इस घटना को अंजाम दिया है। लेकिन जिन लोगों पर परिजनों को आशंका है पुलिस उनसे सघन पूछताछ की बजाय महज खानापूर्ती कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस गंभीर मामले पर पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़कर सहीं जांच कर ले तो निश्चित ही आरोपियों का खुलासा हो जायेगा। हालांकि इस मामले को लेकर वे पुलिस अधीक्षक के पास गुहार लगाने की बात कही साथ ही कहा कि पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही नहीं की जाती है तो उनको आंदोलन के लिए मजबूर होना पडे़गा। जिले में आये दिन हो रही मोटर साइकिल चोरी की घटना को पुलिस द्वारा गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के मार्गदर्शन में चोरों को पकडऩे मुखबिर तंत्र को मजबूत कर टीम गठित की गई। इसी तारतम्य में रूपझर थाना पुलिस ने बाईक चोरी के मामले में एक आरोपी को पकड़कर उसके पास से चोरी की दो मोटर साइकिल बरामद की गई है। पकड़े गये आरोपी प्रमोद गिरी गोस्वामी पिता संतोष पुरी गोस्वामी २० वर्ष निवासी हुड्डीटोला दलदला पुलिस चौकी उकवा के खिलाफ धारा ३५(१ (ड)१०६(१)बीएनएसएस ३०३ बीएनएस के तहत मामला कायम कर न्यायालय में पेश किया गया। परसवाड़ा क्षेत्र में ग्राम पंचायत मौरिया के कुम्हारी गांव में चारागाह की शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किये जाने से ग्रामीणों की मवेशियों को चराने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे ग्रामीणों ने अवैध रूप से किये गये अतिक्रमण को शीघ्र हटाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि चरवाहा द्वारा गांव की मवेशी चराने ले जाया जाता है लेकिन चारागाह की भूमि पर गत २-३ वर्षो से कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किये जाने से उसे मवेशी चराने में दिक्कत हो रही है। चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने इसके पूर्व पटवारी व तहसील कार्यालय में शिकायत दी गई। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।