बेड़ियों में कैद युवक पहुंचा कलेक्ट्रेट कलेक्टर परिसर जनसुनवाई में आज एक अजीबो गरीब मामला सामने आए। जिससे देखकर लोग सकते में आ गए। दरअसल चौरई क्षेत्र के के ग्राम देवरी कला में पीड़ित जनसुनवाई में कलेक्टर से मदद की गुहार लगाने पहुंचा। पीड़िता की वेशभूषा से लोग अचंभित हो गए और कलेक्टर परिसर में मौजूद सिक्योरिटी गार्ड भी वेशभूषा देखकर आश्चर्यचकित हो गए। जब पीड़ित व्यक्ति के बारे में पतासती की गई तो पीड़ित व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार निकला जिसके हाथ पैर पर हथकड़ी बंदी हुए थी ओर कमर पर मोटा रस्सा बंदा हुआ था। खींचने के लिए पीड़ित व्यक्ति के घर वालों ने इसलिए ऐसे बांदा था कि ये किसी पर हमला न करे। बता दे कि बाबूलाल वर्मा कलेक्टर कार्यालय आर्थिक सहायता की मांग को लेकर पहुंचा था ।इसके बाद उसकी सहायता करने का आश्वासन जनसुनवाई पर दिया गया। पूर्व राज्यपाल अनसुईया उइके अपने गृह जिला छिंदवाड़ा पहुंची छत्तीसगढ़ एवं मणिपुर की पूर्व राज्यपाल अनसुईया उइके अपने गृह छिंदवाड़ा पहुंची। इस दौरान एसपी मनीष खत्री एसडीएम सुधीर जैन समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। बता दे कि पूर्व राज्यपाल का छिंदवाड़ा जिले के तामिया की रहने वाली है। उन्होंने जिले से ही अपनी राजनीति शुरू कर सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ में राज्यपाल रही। उसके उपरांत वह मणिपुर की राज्यपाल रही । उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि अपने गृह जिले में आने पर मुझे सुखद अनुभूति होती है। मुझे दो राज्य का राज्यपाल की जिम्मेदारी देने के लिए में राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद प्रेषित करती हूं। अपनी कार में ले जाने की जिद में हो गई कामगार की मौत डब्लू सी एल पेंच क्षेत्र की भूमिगत खदान विष्णुपुरी नंबर दो में मंगलवार को एक हादसा हो गया। भूमिगत खदान में काम करने की पहली पाली में जब एक ठेका मजदूर खदान के अंदर गया तो वह बेहोश होकर गिर पड़ा। माइनिंग सरदार ने इस मजदूर को सही समय पर खदान के बाहर भिजवा दिया था । लेकिन इस मजदूर के ठेकेदार ने बेहोश कामगार को अपनी कार में ले जाने के जिद के चलते समय पर उसे अस्पताल नहीं पहुंचने दिया । और आखिरकार कामगार की मौत हो गई। कामगार की मौत के बाद ठेकेदार पर लापरवाही और मजदूर को जबरदस्ती अपनी कार में ले जाने की जिद करने को लेकर आरोप लगाया जा रहा है। कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी 146 आवेदकों की समस्यायें प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई आज कलेक्ट्रेट सभागार 146 आवेदकों की समस्याएं सुनी गई। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने आवेदकों की मुख्य रूप से अनुकंपा नियुक्ति दिलाने जमीन का सीमांकन करने अतिक्रमण हटाने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि दिलाने फौती नामांतरण दर्ज करने नल-जल व्यवस्था करने विद्युत प्रदाय करने तथा विद्युत पोल लगाने आर्थिक सहायता दिलाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये। तत्काल कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने तमाम समस्याओं को सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया है। अज्ञात वाहन ने बैल को मारी टक्कर मौके पर मौत सोमवार की देर रात शहर के राम बाग में अज्ञात वाहन ने बैल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही बैल ने दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस और विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस और विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने बैल के शव को सड़क से साइड किया और आवागमन पुनः शुरू करवाया गया। सदस्यों द्वारा नगर निगम की मदद से बैल का अंतिम संस्कार किया गया। निगम अमले ने पकड़े 13 आवारा पशु महापौर विक्रम अहके एवं निगमायुक्त चंद्रप्रकाश राय द्वारा शहर में आवारा पशुओं को पकड़ने के निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में मंगलवार को नगर निगम के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मालवी के निर्देशन में दल द्वारा देर शाम तक बड़वन ईएलसी चौक परासिया रोड में यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहे 13 आवारा पशुओं को पकड़कर इन्हे कांजी हाउस में सुरक्षित भेजा। इस कार्यवाही में प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मालवी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। प्राचार्य भारत सोनी के सेवानिवृत्त होने हुआ सम्मान समारोह छिंदवाड़ा संकुल एवं एमएलबी स्कूल के प्राचार्य भरत सोनी के सेवानिवृत्त होने पर समस्त स्टाफ द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप स्व डीईओ जी एस बघेल उत्कर्ष विद्यालय के प्राचार्य अवधूत काले समेत स्कूल के तमाम शिक्षक शिक्षिका मौजूद रही। सभी लोगों ने सेवानिवृत्त होने पर भरत सोनी की स्वस्थ और दीर्घायु की शुभकामनाएं दी और प्राचार्य पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया इस दौरान भारत सोनी ने अपने कार्यकाल में बीते हुए लम्हों को याद करते हुए अपनी बाते सांझा की है । निगम अमले ने कॉलम तोड़कर हटाया अतिक्रमण निगमायुक्त चंद्रप्रकाश राय के आदेश पर नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने तारा कॉलोनी वार्ड क्रमांक 25 स्थित एक भवन के अगले हिस्से को तोड़ दिया। भवन स्वामी द्वारा सार्वजनिक सड़क पर अतिक्रमण किया जा रहा था । जिस पर निगम अमले द्वारा सड़क पर बने भवन के दो कॉलम एवं बीम को तोड़कर सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराया। इस प्रकरण में कॉलोनी वासियों द्वारा सड़क की चौड़ाई के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत किए गए जिसमे आधार पर सार्वजनिक सड़क की चौड़ाई 20 फिट पाई गई।