पुलिस थाना बैहर के खापा ग्राम के जंगल मे पीहर्री तोडऩे गई एक महिला कलाबाई पति बुधराम बैगा खापा निवासी को बाघ ने शिकार बनाया उसके साथ गईं 2 अन्य महिलाओ ने चिल्लाना शुरू किया लेकिन बाघ के जबडे से उसे छुड़ाना सकी बाघ ने उसे घसीट कर अंदर की तरफ ले गया घटना सोमवार 4 बजे की लगभग की बताई जा रही है। मंगलवार को उक्त महिला का शव टुकड़ों में मिला वन और पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने मौके== पर पहुंच गए और पंचनामा बनाकर टुकड़े में मिले शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। बालाघाट. शहर मु यालय से करीब 6 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम छोटी कुम्हारी के ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर गांव में शासकीय भूमि पर किये गये अतिक्रमण को हटाये जाने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में करीब 45 एकड़ शासकीय भूमि पर गांव के कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध कब्जा कर मकान निर्माण और कृषि कार्य के लिये अतिक्रमण कर लिया है और रेत का भी अवैध डंप किया जा रहा है। जिससे गांव के मवेशियों को चारागाह के लिये जगह नहीं होने से काफी दिक्कतें होती है। ग्राम शक्ति प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी ने ग्राम नैतरा की करीब आधा दर्जन महिलाओं से लोन की करीब तीन चार किश्त की हजारों रूपये राशि लेकर कंपनी में जमा न करके चंपत हो गया है। लेकिन कंपनी के द्वारा महिलाओं पर राशि जमा करने दबाव बनाकर उनका लोन खाता होल्ड कर दिया गया है। जिससे महिलाओं को अन्य कंपनी से लोन नहीं मिल रहा है। जिसकी शिकायत पीडि़त महिलाओं ने ग्राम पंचायत नैतरा के सरपंच संतोष लिल्हारे के साथ मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए कहा कि मामले की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही किया जाए और कंपनी द्वारा लगाया गया होल्ड हटाया जाए। बालाघाट एसडीएम गोपाल सोनी ने नगर पालिका को नगर में स्थित जर्जर भवनों के सम्बंध में पत्र लिखा है। सोनी द्वारा लिखे पत्र में नगर के जायसवाल भवन राजघाट चौक में सूरज भवन इतवारी बाजार में होटल हीरावत मेन मार्केट में स्थित सेंट्रल लॉज शुक्ला नर्सिंग होम के सामने साईं मंदिर की बाउंड्री मेन मार्केट में स्थित संतोष हार्डवेयर और पुराने राम मंदिर के पास स्थित ओम मेटल बर्तन दुकान शामिल है। राजस्व और नपा विभाग द्वारा जर्जर इमारतों को गिराने की संयुक्त कार्यवाही की शुरुवात की जा चुकी है। मंगलवार को नगर में स्थित जर्जर इमारतों पर कार्यवाही करने राजस्व पुलिस नगर पालिका का संयुक्त दल बुलडोजर के साथ नगर के विभिन्न स्थानों पर पहुंचा। जिसमे सांई मन्दिर के पास शुक्ला नर्सिंग होम के सामने स्थित जर्जर भवन को गिराने की कार्यवाही सुनिश्चित की गई । लालबर्रा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत और हनी में पानी निकासी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। गांव के लक्ष्मण तुमसरे व चिंतामन तुमसरे पर ग्राम पंचायत सरपंच सहित ग्रामीणों ने गांव का निकलने वाला पानी रोके जाने का आरोप लगाते हुये मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन देकर इस मामले की जांच कर पानी निकासी की सुविधा दिये जाने की मांग की है।