मंगलवार को वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत भारत माता चौराहा स्थित मीणा समाज के मंदिर पर पहुंचे । जहां समाज के लोगों के द्वारा मंत्री रामनिवास रावत का स्वागत एवं सम्मान किया गया । इस दौरान सबसे पहले मंत्री रावत को फूल माला पहनकर उनका स्वागत किया गया । इसके बाद फलों से उनका तुलादान कर उन्हें पगड़ी पहनकर उनका सम्मान किया गया । गौरतलब है कि रामनिवास रावत मीणा समाज से ही आते हैं और हाल ही में उन्होंने कांग्रेस को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है भारतीय जनता पार्टी में जाने के बाद उन्हें प्रदेश का वन एवं पर्यावरण मंत्री बनाया गया है । वन एवं पर्यावरण मंत्री बनने के बाद मीणा समाज के लोगों ने उनका स्वागत और सम्मान किया । इस दौरान वाहन रैली भी निकाली गई । जो भारत माता चौराहे से होकर विभिन्न मार्गो से होती हुई मिसरोद स्थिति मीणा समाज भवन पर जाकर संपन्नहुई ।