सोमवार को सावन उत्सव और रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन मध्यप्रदेश के बालाघाट में जैविक कृषि मंडी में हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव का आगमन हुआ जो निर्धारित समय दोपहर 1:30 बजे आने वाले थे लेकिन वे शाम 4:55 बजे पहुंचे। इस देरी के कारण बहनों को अपने भाई को राखी बांधने के लिए काफी इंतजार करना पड़ा जिससे कई महिलाएं कार्यक्रम स्थल से लौट गईं। मुख्यमंत्री यादव ने लाड़ली बहनों से राखी बंधवाने के साथ-साथ उन्हें उपहार भी दिए। उन्होंने शासन की योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को चेक के माध्यम से राशि का वितरण भी किया। मध्यप्रदेश के मु यमंत्री के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले निजी चिकित्सकों व फर्जी डिग्री धारी झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही करने के आदेश जारी किये जाने व प्रशासन द्वारा कुछ निजी क्लिनिकों में दबिश दिये जाने का प्रायवेट चिकित्स संघ द्वारा विरोध किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को राज्य ग्रामीण प्राइवेट चिकित्सक संघ द्वारा कलेक्ट्रेक्ट पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा गया है। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने मु यमंत्री द्वारा प्राइवेट डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही का आदेश जारी किया गया उसे तत्काल वापस लिये जाने की मांग की गई है। उन्होंने मांग पूरी ना होने पर संपूर्ण जिले में निजी चिकित्सक का कार्य बंद कर आंदोलन करने चेतावनी दी है। वारासिवनी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कोचेवाही के ग्रामीणों ने 4 अगस्त को बाजार चौक से बंडल टोला मार्ग की जर्जर स्थिति के खिलाफ सड़क पर धान का रोपा लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।इस मार्ग से सैकड़ों ग्रामीण प्रतिदिन कोचेवाही और कटंगी के लिए आवागमन करते हैं। लगातार बारिश के कारण कच्चा मार्ग कीचड़ में तब्दील हो गया है जिससे लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।ग्राम पंचायत कोचेवाही का यह मार्ग न केवल स्थानीय बाजार से जुड़ता है बल्कि किसानों के लिए भी महत्वपूर्ण है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द सुधार की मांग की है ताकि उनकी दैनिक जरूरतें पूरी हो सकें और वे सुरक्षित रूप से यात्रा कर सकें। योग आयोग बालाघाट समिति ने 4 अगस्त को आयुर्वेद शिरोमणि श्री पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी के जन्मदिन को जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर अध्यक्ष तपेश समिति ने कहा कि आचार्य जी ने पर्यावरण को सुंदर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने हरिद्वार में लाखों पौधे लगाए हैं। बालाघाट में वारासिवनी किरनापुर लांजी और लालबर्रा तहसीलों में पतंजलि योग समिति के सदस्यों ने प्रातः 5 बजे योगाभ्यास किया। इसके बाद जड़ी बूटी पौधों का वितरण किया गया और मोती तालाब के किनारे विभिन्न जड़ी बूटी एवं पौधों का रोपण किया गया। इस आयोजन से ग्रामीणों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ी है।