Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
03-Aug-2024

स्कूली वैन को गैस किट से चलाना पड़ा महंगा मामला दर्ज स्कूल के बच्चो को लाने ले जाने मे प्रयुक्त होने वाली ओमनी वैन जो कि एलपीजी गैस से चलाई जा रही थी। उसे कल RTO द्वारा जांच के दौरान पकड़ा गया था। जब वाहन की जांच की गई तो तो पाया गया की वाहन को पेट्रोल की जगह गैस किट से चलाया जा रहा है । जिसके बाद आरटीओ मनोज तहनगुरिया द्वारा पुलिस को प्रतिवेदन दिया गया । प्रतिवेदन के आधार पर जिला कोतवाली ने मामला दर्ज कर वाहन चालक और वाहन मालिक पर विभिन्न धराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है । बता दे कि यह प्रदेश का पहला मामला है । जब किसी गैस किट से चलने वाले स्कूली वाहन पर मामला दर्ज किया गया है । बंधक बनाकर व्यापारी के घर डकैती पुलिस जांच में जुटी चड्डी बनियान गैंग ने सौसर के व्यापारी के घर पर सुबह के वक्त डकैती को अंजाम दिया घर मे रखे सोने चांदी के जेवरात सहित लाखों रुपए के नगदी समान पर हाथ साफ कर मौके फरार हो गए थे मिली जानकारी के अनुसार 7 से 8 नकाबपोश बदमाश ने शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात को सौसर के साउथ सिविल लाइन में निवासरत व्यापारी के घर में घटना को अंजाम दिया था।। जैसे ही घटना की जानकारी सौसर पुलिस को लगी वह सुबह 5 बजे से घटना स्थल पर पहुंच गई थी। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है । घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है । जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा । निगमायुक्त ने समग्र ई केवाईसी में कम प्रगति पर दिए सख्त निर्देश निगमायुक्त चंद्रप्रकाश राय ने आज निगम सभाकक्ष में समग्र ई केवाईसी कार्य की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक ली। निगम क्षेत्र के सभी वार्ड एवं जोन कार्यालय में समग्र ई केवाईसी हेतु शिविर लगाए जा रहे है। सभी 48 वार्ड के साथ योजना कार्यालय कुकड़ाजगत जोन जगन्नाथ जोन चंदनगांव एवं लोनिया करबल जोन में शिविर आयोजित कर समग्र ई केवाईसी का कार्य किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से होने वाली समग्र ई केवाईसी की समीक्षा आयुक्त द्वारा वार्डवार की गई। बैठक में वार्ड सहायक एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर्स के कार्यों की समीक्षा की गई। आयुक्त ने कम प्रगति वाले वार्ड सहायकों एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर्स को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए। मैं राजा नहीं सेवक हूंहमेशा आप के बीच में रहूंगा- धीरनशा अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में हाल में हुए विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस से प्रत्याशी रहे । धीरनशा सुखरामदास ने आज अपने पूर्व निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा क्षेत्र की जुंगावनी क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के अन्तर्गत आने वाले ग्रामों का दौरा किया। अमरवाड़ा विधानसभा उप चुनाव में जनता की ओर से मिले प्यार विश्वास व सहयोग के लिये उनका हृदय से आभार व्यक्त किया है। कदम संस्था ने बच्चों के साथ किया बीजारोपण प्रकृति के सरंक्षण के लिए पोधारोपण को समर्पित कदम संस्था पिछले 7 सालों से छिन्दवाड़ा में साप्ताहिक पौधारोपण कर रही है। इन सात सालों में संस्था ने लगभग चार सौ पौधे रोपें हैं। ऐसा ही एक आयोजन “बीजारोपण” डीपीके पब्लिक स्कूल गुरैया में किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था के द्वारा स्कूल के पचास विद्यार्थियों को कुछ बीज और एक गमला दिया गया और उन्हें इन बीजों को गमले में रोपने का तरीक़ा भी बताया। अगले पाँच महीनों तक बच्चों के द्वारा इस गमले में नवांकुरित पौधे का पालन पोषण किया जाएगा और उसकी देख रेख की जाएगी। श्री कृष्ण सेना के तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न श्री कृष्ण सेना गौली समाज के तत्वावधान में आज ग्राम पंचायत सिरगोरा शिवपुरी में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सभी ग्राम और आसपास के लपगो ने बढ़ चढ़ कर निःशुल्क ईलाज और जांच करवाई गई । इस शिविर में मुख्य रूप विवांता क्रिटिकल केअर हॉस्पिटल से डॉक्टर दीपक बंदेवार स्टाफ और श्री कृष्ण सेना प्रमुख शैलेश यदुवंशी समेत ग्राम सम्मानित सदस्य मौजूद रहे। आयुष्मान कार्ड के तहत हुआ डेंगू पीड़ित मरीज का इलाज आयुष्मान कार्ड योजना के अंतर्गत शहर के परासिया रोड स्थित आरोग्य हॉस्पिटल में डेंगू से ग्रस्त मरीज को 31 जुलाई को एडमिट किया गया था उस वक्त मरीज की हालत नाजुक स्थिति में थी। अस्पताल प्रबंधन द्वारा युवक को केंद्र सरकार की योजना आयुष्मान कार्ड के तहत निशुल्क इलाज हुआ । जिससे आज युवक के स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से मरीज को छुट्टी दी गई। मरीज और उसकी मां ने देश के प्रधानमंत्री मोदी का एवं आरोग्य हॉस्पिटल के डॉक्टर स्टाफ का किया धन्यवाद प्रेषित किया है ।