Chhattisgarh - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हालात बत्तर जनरेटर गायब | EMS TV 03-AUG-2024 #छत्तीसगढ़ #chhattisgarhnews #crime #छत्तीसगढ़ बीजापुर ज़िलें के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपालपटनम के हालत बत से बत्तर हो चुकी हैं। लाइट के गुल होने के बाद अस्पताल मे उपचार मोबाईल टार्च के जरिये किया जा रहा हैं. लेबर रूम मे स्टॉफ नर्स मोबाईल के जरिये प्रसव करवा रही हैं।जनरेटर दो साल से ख़राब हैं और सौर पैनल तो लगा है लेकिन वह ज्यादा तर ख़राब रहता है। अब स्वस्थ अमला का कहना है नये जनरेटर आया मगर अभी चालू नहीं है. अमलीपदर का सुखा नदी पर पानी के बहाव से नदी पार करना किसी चुनौती से कम नहीं है। तस्वीरों मैं गिरते फिसलते जख्मी होते राहगीर हादसे के शिकार हो रहे है। शासन प्रशासन द्वारा पूर्ण निर्माण के राशि देने के बाद भी पुल बनना प्रारंभ नहीं करवाया। बीते तीन सालों से यह पुल अधूरा ही पड़ा है। इस अधूरे पॉल को लेकर अमली पत्र के सरपंच शिवा पुजारी ने शासन प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है. एसईसीएल चरचा कॉलरी के वार्ड नं 13 में नाली जाम होने के कारण बारिश का पानी घरों में जमा हो गया। जबकि कंपनी सफाई के नाम पर लाखों रुपए खर्च करने का दावा करती है। घटना शुक्रवार शाम की है। जिले में दो दिन से जारी बारिश से जगह-जगह जलजमाव की स्थिति बन गई है। नाली जाम होने से वार्ड नं 13 के वीटीसी कॉलोनी में हुसैन व आसपास के घरों में पानी भरने से रहवासी परेशान रहे। भिलाई के वैशाली नगर थाना क्षेत्र स्थित शकुंतला अपार्टमेंट में लिफ्ट गिरने से 4 लोग घायल हो गए। इसमें दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उपचार के लिए भिलाई के श्रीशंकराचार्य हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद से वहां के रहवासियों में काफी आक्रोश है। उन्होंने बिल्डर के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं. राजधानी दिल्ली में विद्यार्थियों के साथ घटित घटनाओं को ध्यान में रखते हुए दुर्ग-भिलाई नगर स्थित प्रतियोगी परीक्षा कोचिंग संस्थानो हेतु जिला स्तरीय टीम गठित कर जिले में संचालित सभी कोचिंग सेंटरों की सतत् निरीक्षण करने निर्देश दिये गये है। उक्त निरीक्षण टीम द्वारा दुर्ग जिला मुख्यालय के अंतर्गत संचालित कोचिंग सेंटर आईआई टायन गुरू सहित फिजिक्स वाला कोचिंग सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया. धमतरी गंगरेल बांध के दो गेट खोले गए है. 87 प्रतिशत यानी 29 टीएमसी पानी गंगरेल बांध भरा दोनों गेट से लगभग 3 हजार क्यूसेक पानी का किया जा रहा है. डिस्चार्ज छोड़े गए पानी को रुद्री बैराज से महानदी में जाएगा। बांध में प्रति सेकंड 5 हजार क्यूसेक लगभग पानी की आवक13-14 दिनों में रिकॉर्ड 22 टीएमसी पानी बांध में भरा है. #chhattisgarhnews #crime #healthcare #chhindwaralive