क्षेत्रीय
घमापुर थाना क्षेत्र में गुरुवार-शुक्रवार की रात राकेश गोटिया की जघन्य हत्या पर कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने प्रेस कांफ्रेंस कर दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा- जैसी भाषा पूर्व विधायक व भाजपा नेता अंचल सोनकर ने प्रयोग की है ऐसी असभ्यता की निशानी है और ऐसे लोगो को सभ्यता सिखानी चाहिए। थाना हनुमानताल पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों से 15 नग चाइना चाकू बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी के खिलाफ धारा 25 आम्स एक्ट पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी बाद न्यायिक रिमांड लिया गया है। शेष आरोपियो की पतासाजी कर अतिरिक्त चाकू बरामद करने तथा आरोपी गिरफ्तार करने के प्रयास जारी है।