क्षेत्रीय
ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली निशानेबाज मनु भाकर के कोच समरेश जंग के सामने बड़ी मुश्किल आ गई है. दिल्ली के लैंड एंड डेवलपमेंट ऑफिस ने उनके घर को दो दिन में खाली करने का नोटिस भेजा है. ऑफिस के अनुसार यह जमीन रक्षा मंत्रालय की है. समरेश जंग जिस कॉलोनी में रहते हैं उसे अवैध करार दिया गया है. इसे दो दिन में तोड़ दिया जाएगा. समरेश जंग कल ही ओलंपिक से लौटे थे और शाम को उन्हें ये झटका लगा हैं.