क्षेत्रीय
ईएमएस छिंदवाड़ा। पांढुर्णा जिले के सौसर में शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात 3:30 बजे सात नाकाबपोश लुटेरों ने पति-पत्नी को बंधक बनाकर घर में रखे लगभग 25 लाख रुपए के आभूषण और 30 हजार नगद रूपये लूट लिए। घटना सौसर के सिविल लाइन वार्ड क्रमांक 13 की हैं। जहाँ कपास व्यवसाय राजेंद्र सावल के घर में रात्रि 3:30 बजे डकैती हुई । सात नकाबपोशों ने पति को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलते ही सुबह 5.30 बजे एडिशनल एसपी नीरज सोनी भी मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।