क्षेत्रीय
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरी ने पूर्व मंत्री हर्ष यादव के नेतृत्व में किसानों और आम नागरिकों की विभिन्न मांगों को लेकर 11 सूत्रीय ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि देवरी और केसली की तहसीलों में किसानों को डी.ए.पी. और यूरिया खाद की कमी का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस ने खाद की उचित उपलब्धता और सोयाबीन उड़द फसलों के नुकसान का मुआवजा देने की मांग की। किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा कराया था लेकिन बीमा कंपनी शिकायतें सुनने में लापरवाह है। हर्ष यादव ने चेतावनी दी कि यदि मांगों का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सैकड़ों किसान शामिल हुए।