रिश्वत लेते पीआईयू के इंजीनियर को लोकायुक्त ने दबोचा लोकायुक्त जबलपुर टीम ने आज शाम को लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर को 30 हज़ार रु की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े ने बताया कि इंजीनियर हेमंत जैन ने ठेकेदार साजिद अली से से शासकीय भवन निर्माण का बिल पास कराने के लिए 55 हजार की मांग थी। जिसकी शिकायत ठेकेदार ने जबलपुर लोकायुक्त को थी। इसी के चलते आज पहली किश्त 30 रु देते हुए लोकायुक्त टीम ने उसे दबोच लिया। रिश्वतखोर इंजीनियर के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। निर्माण कार्य की धीमी गति पर प्रमुख सचिव ने जताई नाराजगी पजनजातीय कार्य कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव डॉ.ई.रमेश कुमार शुक्रवार को अपने अल्प प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे। इस दौरान शहर में खजरी रोड पर हो रहे नवीन निर्माणाधीन श्री बादल भोई आदिवासी संग्रहालय का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने नवीन संग्रहालय के कैफेटेरिया एंट्रेंस लॉबी पार्किंग एरिया संग्रहालय की सभी 4 गैलरी ग्राउंड फ्लोर का वर्कशॉप हॉल प्रथम तल का वर्कशॉप हॉल कार्यालय कक्ष ओपन थियेटर शौचालय आदि की व्यवस्था देखी। निर्माण कार्य की धीमी गति को लेकर उन्होंने अपनी नाराजगी व्यक्त की है। इस दौरान उनके साथ कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह आदिम जाति सहायक आयुक्त सतेंद्र मरकाम समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। चीफ इंजीनियर बोले लापरवाह ठेकेदारों को करें ब्लैक लिस्टेट पीएचई विभाग के चीफ इंजीनियर एचएस गौड़ शुक्रवार को छिंदवाड़ा पहुंचे जहां पर उन्होंने छिंदवाड़ा मंडल के अंतर्गत सिवनी बालाघाट और छिंदवाड़ा के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान जल जीवन मिशन कार्यों की चीफ इंजीनियर ने समीक्षा की। जिसमें समय पर कार्य पूरा नहीं पर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई। चीफ इंजीनियर ने कहा कि यदि ठेकेदार समय पर काम पूरा नहीं कर रहे हैं तो उन्हें अंतिम नोटिस जारी करें। जल जीवन मिशन के काम में ज्यादा विलंब होने पर संबंधित ठेकेदारों से अनुबंध समाप्त कर नए ठेकेदारों को काम दें तथा लापरवाह ठेकेदारों को तत्काल ब्लैक लिस्टेट करें। 60 लीटर अवैध शराब के साथ दो आरोपियों गिरफ्तार कुंडीपुरा थाना के अंतर्गत बोहता मार्ग पर अवैध रूप से 60 लीटर महुआ शराब बेचने की फिराक घूम रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से रखी अवैध शराब और उनके दोपहिया वाहन को जब्त कर लिया गया। बता दे कि पुलिस को लंबे समय से इसकी सूचना मिल रही थी। इसी को लेकर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके ऊपर 34/2 आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और दोनो आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया गया है। स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियों को लेकर निगमायुक्त ने ली समीक्षा बैठक शुक्रवार को निगमायुक्त चंद्रप्रकाश राय ने सभाकक्ष में स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत फेस 1 एवं फेस 2 के सर्वेक्षण की तैयारियों की समीक्षा की गई। इस दौरान आयुक्त ने सभी स्वच्छता निरीक्षकों को विभिन्न वार्डो में चल रहे स्वच्छता वाहनों के चालको से समन्वय रखने के निर्देश दिए। और स्वच्छता निरीक्षकों को सप्ताह में एक दिवस अपने अधीनस्थ स्वच्छता पर्यवेक्षको की बैठक आयोजित कर सफाई व्यवस्था एवं महत्वपूर्ण निर्देशों के पालन की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए। आयुक्त ने कचरे के संग्रहण परिवहन एवं पृथक्करण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। आयुक्त ने शहर में अमानक पॉलिथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगातार चालान करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही शहर में गंदगी करने थूकने खुले में अपशिष्ट डालने कचरा जलाने जल प्रदाय व्यवस्था से छेड़छाड़ या क्षति पहुंचाने एवं सिवरेज व्यवस्था से छेड़छाड़ पर सख्ती से जुर्माना करने के निर्देश दिए। 15 वे वित्तीय की कार्ययोजना को लेकर बैठक सम्पन्न 15 वित्तीय की कार्य योजना को लेकर जिला पंचायत सभा कक्ष में आज बैठक का आयोजन किया गया था । जिसमें वर्ष 2024-25 में किए जाने वाले कार्यों के प्रस्ताव को लेकर अनुमोदन तैयार किया गया। और इस संदर्भ में विस्तार से चर्चा कर सभी ने अपने अपने महत्वपूर्ण विषय रखे गए। इस बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित सक्सेना जिला पंचायत सीईओ पार्थ जायसवाल सहित सभी सदस्य मौजूद रहे। स्वास्थ्य एवं महिला बाल समिति की बैठक 07 अगस्त को जिला पंचायत की स्वास्थ्य एवं महिला बाल कल्याण स्थाई समिति के सचिव ने बताया कि 07 अगस्त दोपहर 01 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला पंचायत की स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास कल्याण स्थाई समिति की बैठक का आयोजन किया गया है । उन्होंने समिति के सभापति और सभी सदस्यों से बैठक में उपस्थिति का अनुरोध किया है ।