बालाघाट जिले के मोहगांव में स्थित SBI कियोस्क बैंक के संचालक गौरव मिश्रा पर खाताधारकों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। खाताधारकों ने इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के एल बंजारे को शिकायत कर ज्ञापन सौंपा है। खाताधारकों का कहना है कि उन्होंने कियोस्क बैंक में धन राशि जमा की थी जिसके लिए उन्हें संचालक द्वारा जमा पावती भी दी गई थी। लेकिन जब उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक शाखा मोहगांव से स्टेटमेंट निकाला तो उनके द्वारा जमा की गई धनराशि बैंक खाते में नहीं दिखी। इस धोखाधड़ी के खिलाफ खाताधारकों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। अब देखना होगा कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इस मामले में क्या कदम उठाते हैं। -- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सोमवार को सावन उत्सव कार्यक्रम में बालाघाट पहुँचेंगे। उनके आगमन की तैयारियों के लिए शुक्रवार को कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा और एसपी समीर सौरभ ने संयुक्त रूप से अपने दल के साथ स्थानीय कृषि मंडी का निरीक्षण कर तैयारियों के लिए जरुरी निर्देश दिए। कृषि मंडी में झूले लगाकर सावन उत्सव की भांति संजाया जाएगा। साथ ही महिलाएं राखी गीतों का गायन भी करेंगी। वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आगमन जनजातीय नर्तक व गायक दलों के साथ स्थल पर होगा। सावन मास के अवसर पर प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी नारी मंच के द्वारा स्थानीय कालीपुतली चौक समीप स्थित सिद्धपीठ हनुमान मंदिर में भगवान भोलेनाथ का रूद्राभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया गया। हनुमान मंदिर के पंडित कपिल शास्त्री के द्वारा शुक्रवार को शिवरात्रि का शुभ मुर्हुत होने पर मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से महा रूद्राभिषेक की पूजा संपन्न कराई गई। इस संबंध में नारी मंच की अध्यक्ष श्रीमती शांता तिवारी ने कहा कि नारी मंच द्वारा सावन मास में करीब १० वर्षो से सभी महिलाओं द्वारा मिलकर सामूहिक रूद्राभिषेक कर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की जाती है। गौ वंश संरक्षण पालन पोषण व गौ शाला के लिये टीन शेड निर्माण कराने की मांग राधाकृष्ण गौशाला समिति ग्राम छोटा जागपुर बालाघाट ने क्षेत्रीय विधायक व जिला पंचायत अध्यक्ष से की है। इस संबंध में समिति के पदाधिकारी सुखलाल भोयर बाबा ने बताया कि राधाकृष्ण गौशाला का शुभारंभ 11 सित बर 2022 को किया गया है। गौशाला के लिये शिव मंदिर स्कूल टेकरी में ग्राम पंचायत द्वारा स्थान दिया गया था। जिससे समिति के सदस्यों व हमारे द्वारा गौ सेवा व मंदिर में पूजा अर्चना नियमित रूप से की जाती है। बालाघाट नगर पालिका परिषद की बैठक में 21 नए प्रस्तावों पर चर्चा हुई। अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर ने बताया कि पूर्व सांसद ढालसिंह बिसेन ने साढ़े चार करोड़ रुपये की विशेष निधि दी है जिसमें स्वीमिंग पुल ओवरब्रिज निर्माण और जल कर में वृद्धि जैसे कार्यों की स्वीकृति मिली है। प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी का मामला भी सामने आया जिसकी जांच होगी। नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए पूरी परिषद मिलकर काम करेगी।