Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
02-Aug-2024

कांग्रेस पार्षद दल ने तिलवारा घाट में आज जमकर प्रदर्शन किया और खराब सड़क पर पौधे और महापौर जगत बहादुर अन्नू की फोटो लगाकर विरोध जताया। मेडिकल से तिलवारा तक सड़क फाइलों में बन चुकी है हकीकत में आज भी इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे है जिसके चलते आए दिन दुर्घटना हो रही है। नगर निगम नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षद दल ने खराब रोड पर बेसरम के पौधे लगाए और महापौर की फोटो को गड्ढे के पानी में तैरते हुए जमकर नारेबाजी की। बाइट अनुपम जैन पार्षद कांग्रेस जबलपुर में आज सुबह लगभग 8:30 बजे बेस्ट लैंड खमरिया बेरियल से कार टकराने की घटना सामने आयी है. लोहे का बेरियल टूट के गिरा रोड पर जिससे स्कूटी सवार युवक घायल हो गया. आसपास के लोगों ने तत्काल रांझी सिविल अस्पताल ले जाकर इलाज कराने भर्ती कराया। घटना को लापरवाही और जानलेवा ही बताते हुए युवक ने बताया अभी मेरा इलाज हुआ है इसके बाद में लापरवा कार चालक के ऊपर रिपोर्ट दर्ज कराउंगा। जबलपुर जिले में मिराकी एग्जीबिशन को लेकर शहर महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। ब्रेड की महिलाओं को रोजगार प्रदान करने एवं उनकी प्रतिभाओं निखारने के उद्देश से मिराकी एग्जीबिशन की परिकल्पना की गई थी। जिसने बेहद कम समय में काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है। जबलपुर की गुलजार होटल में मिराकि एक्जीबिशन का दो दिवसीय आयोजन किया गया। जबलपुर एवं उसके आस पास के जिलों के लोगों ने स्टॉल लगाए है।