क्षेत्रीय
राजधानी भोपाल में उसे समय अफरा तफरी माहौल बन गया । जब यहां एक भैंस ने सड़क पर जमकर तांडव मचाया । तस्वीरों में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह से एक भैंस बीच सड़क पर राहगीरों को मारने के लिए पीछे दौड़ रही है । यह वीडियो राजधानी के पुराने भोपाल का है । जहां एक भैंस बीच सड़क पर पहुंच गई और उसने कई वाहनों को अपना शिकार बनाया । इस दौरान करीब आधा घंटा तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही ।