कलेक्टर साहब : प्रतिबंध के बाद भी सौसर में नही थम रहा रेत का अवैध कारोबार एनजीटी के प्रतिबंध के बावजूद मॉनसून काल में भी जिले के विभिन्न क्षेत्रो में रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन जारी है। ऐसा ही एक मामला रामकोना क्षेत्र के ग्राम रोहना में स्थित कन्हान नदी से पोकलैंड मशीन की मदद से रेत को अवैध रूप से निकाला जा रहा है। जिसका बकयादा वीडियो बनाकर ग्रामीणों ने इसे अपने मोबाइल में कैद कर लिया है । वीडियो में देख सकते है कि तीन हाइवा नदी में है और उसमें पोकलैंन की मदद से उनमें रेत भरा जा रही है।गुरुवार के दिन जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ । आनन फानन में मौके से माफियाओं द्वारा हाइवा को निकाल कर पोकलैंन मशीन को झाड़ियों में छुपा दिया गया। इससे साफ जाहिर होता है । रेत माफिया किस प्रकार प्रतिबंध होने के बाबजूद भी प्रशासन को चुनोती देते हुए खुलेआम रेत का उत्खनन करने में जुटे हुए है। अब अवैध रेत उत्खनन का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया हो वायरल हो रहा है। 24 घण्टे के भीतर पुलिस ने टैक्टर समेत एक आरोपी को किया गिरफ्तार कोतवाली थाना क्षेत्र के चंदनगांव में बुधवार को टैक्टर चोरी की शिकायत दर्ज हुई थी पुलिस ने तत्काल मामले की गम्भीरता से लेते हुए 24 घण्टों के भीतर ट्रेक्टर और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । जानकारी के अनुसार रामनाथ ढहाके ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कि बुधवार को दोपहर में ट्रेक्टर चालक ने खेत मे टैक्टर खड़ा कर चल गया था। इसी दौरान अज्ञात चोरों द्वारा ट्रेक्टर चोरी कर लिया गया था । इसी को लेकर पुलिस ने आज खुलासा करते हुए बताया कि निरपाल निवासी उमरेठ ने टैक्टर चोरी कर लेकर भाग रहा था रास्ते मे डीजल खत्म होने के कारण टैक्टर को झाड़ियों में छुपा कर भाग गया था। पुलिस ने आरोपी के ऊपर विभिन्न धराओं में मामला दर्ज कर अब मामले की जांच की जा रही है। मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी निकाला कैंडल मार्च जिला मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप कर रहे मेडिकल कालेज के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल आज चौथे दिन भी जारी है। बता दे कि पूरे प्रदेश भर में मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर बैठे हुए हैं जूनियर डॉक्टरों की मांग है की इंटर्नशिप में मिलने वाली मासिक वेतन को बढ़ाया जाए और मध्यप्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में इंटर्नशिप कर रहे जूनियर डॉक्टरों का मासिक वेतन मध्य प्रदेश की तुलना में दोगने से भी अधिक है इसी को लेकर देर शाम जूनियर डॉक्टरों ने शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए कैंडल मार्च निकाल विरोध प्रदर्शन किया गया। माह के प्रथम दिन राष्ट्रगीत के गायन के बाद शुरू हुए कार्यालयीन कार्य शासन के निर्देशानुसार हर माह के प्रथम दिवस पर हर शासकीय कार्यालय में राष्ट्रगान एवं राष्ट्र-गीत गायन के बाद कार्यालयीन गतिविधियां प्रारंभ होती है इसी को लेकर आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के प्रांगण में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने राष्ट्र-गान एवं राष्ट्र-गीत का सामूहिक गायन किया। उसके उपरांत कार्यालयीन कार्य शुरू किए गए। कल विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे सांसद विवेक बंटी साहू सांसद बंटी विवेक साहू कल विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे सांसद बंटी विवेक साहू सुबह 10 बजे राष्ट्रीय हिंदू सेना द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में शामिल होंगे जहां हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका का भव्य स्वागत किया जाएगा उसके उपरांत दोपहर 12 चौरई में आयोजित कार्यकर्ता आभार सभा दोपहर 03 बजे ऐतिहासिक विजय पर पर धन्यवाद प्रेषित करने के लिए कार्यकर्ता का आभार व्यक्त करने के उपरांत रात्रि 08 बजे श्री राम मंदिर छोटी बाजार में सामाजिक संस्थाओं द्वारा श्री सांसद का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। जिला पंचायत में संचार तथा संकर्म स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न जिला पंचायत सभा कक्ष में आज संचार तथा संकर्म स्थायी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित सक्सेना समिति की सभापति जानकी खरे समिति के अन्य सदस्य और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे जनप्रतिनिधियों ने जनहित से जुड़े मुद्दे को लेकर अधिकारियों से चर्चा की गई। नगर निगम की समय सीमा बैठक सम्पन्न दिए निर्देश नगर निगम सभाकक्ष में आज समय सीमा बैठक आयोजित की गई। बैठक में निगम आयुक्त ने महत्वपूर्ण कार्यो की समीक्षा की और एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत प्रत्येक अधिकारियों को शहर के हर वार्ड में पौधारोपण करने की जिम्मेदारी सौंपी गई । और इसी के साथ शहर के साफ सफाई जलभराव होने के चलते गढ़डो में मिट्टी भराव सड़को में घूम रहे आवारा मवेशी कांजी हाउस में व्यवस्था बनाने के साथ अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों में बात कर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए।