Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
01-Aug-2024

एक्ट्रेस संग हेरा-फेरी लीड से सेकेंड लीड में बदला रोल मृणाल ठाकुर अपनी शानदार एक्टिंग के लिए काफी मशहूर हैं।मृणाल टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य में भी अहम रोल में दिखाई दी थीं हालांकि वह शो में लीड रोल प्ले करने वीली थीं लेकिन धीरे-धीरे उनका रोल लीड से साइड रोल में तब्दील कर दिया गया और श्रीति झा शो की लीड एक्ट्रेस बन गईं। मृणाल आज सिर्फ हिंदी ही नहीं साउथ सिनेमा का भी जाना-माना नाम हैं। सालों बाद तलाक पर अर्जुन रामपाल का छलका दर्द अर्जुन रामपाल को पत्नी मेहर से अलग हुए कई साल हो चुके हैं. अब कपल का तलाक पर दर्द छलका है. उन्होंने कहा कि रिश्ता टूटने का इल्जाम मैं खुद पर लेता हूं. मैंने 24 की उम्र में शादी कर ली थी. आदमी औरतों की तुलना में धीर-धीरे मैच्योर होते हैं और ये साबित हो चुका है कि हम मर्द बेवकूफ होते हैं. एंजेलिना जोली के बेटे पैक्स का खतरनाक एक्सीडेंट ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली के छह बच्चों में से एक पैक्स जोली-पिट सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए है। उनकी बाइक की एक कार से टक्कर हुई जिसके बाद लोगों को लगा कि उनकी मौत हो चुकी है। हालांकि सही समय पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां उनका इलाज चल रहा है। पहले से पैक्स की हालत ठीक बताई जा रही है। ब्वॉयफ्रेंड संग लंच करते हुए Kriti Sanon की तस्वीरें वायरल कृति सेनन इन दिनों कबीर बहिया को डेट करने को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। कृति सेनन के इस वेकेशन से कुछ अन्य तस्वीरे रेडिट पर लीक हुई हैं।। इन तस्वीरों में कृति अपने कथित बॉयफ्रेंड कबीर बाहिया और उनके दोस्तों के साथ खाना खाते हुए नजर आ रही हैं। इसके अलावा कृति की स्मोकिंग करते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुयी थी जिसको लेकर वो लगातार सुर्खियों में बनी हुयी है. धनुष की रायन बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरक़रार 26 जुलाई को हुए रायन के प्रीमियर के बाद फिल्म ने बेहतरीन कमाई के जरिए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. रिपोर्ट्स के अनुसार रायन ने सभी भाषाओं में चार करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया है. इसके साथ फिल्म की कुल कमाई 57 करोड़ रुपये हो गई है. धनुष द्वारा निर्देशित इस बेहतरीन रिवेंज ड्रामा को इसके स्क्रीनप्ले और एआर रहमान द्वारा दिए गए म्यूजिक के लिए काफी सराहा जाता है.