MP Evening News - MP ट्रैफिक पुलिस अफसर के कायल हुए उद्योगपति आनंद महिंद्रा मध्य प्रदेश पुलिस के डांसिंग कॉप रंजीत सिंह के अनोखे अंदाज का वीडियो वायरल हो रहा है. वे काफी अगल अंदाज में लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दे रहे हैं. पुलिस के इस अनोखे अंदाज की उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी जमकर तारीफ की है. रंजीत सिंह के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उज्जैन-पीथमपुर मेट्रो रेल कॉरिडोर के लिए DMRC पर कार्यभार दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) इंदौर से उज्जैन और धार जिले के पीथमपुर तक दो मेट्रो रेल कॉरिडोर की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करेगी. कुल 84 किलोमीटर की अनुमानित दूरी वाले इंदौर-उज्जैन और इंदौर-पीथमपुर दो कॉरिडोर में मेट्रो रेल सेवा के लिए तकनीकी सलाह डीएमआरसी देगी. मध्य प्रदेश के जूनियर डॉक्टर्स के लिए खुशखबरी मध्य प्रदेश के जूनियर डॉक्टरों द्वारा लगातार स्टाइपेंड को लेकर किए जा रहे आंदोलन के बाद सरकार ने इसमें इजाफा करने की घोषणा की है. अब जूनियर डॉक्टरों को 1 अप्रैल 2024 से निर्धारित स्टाइपेंड की राशि बढ़कर मिलेगी. प्रदेश सरकार के लोक स्वस्थ और चिकित्सा विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है. दिल्ली कोचिंग हादसे में इंदौर में एक्शन दिल्ली में कोचिंग संस्थान में हुए घटनाक्रम के बाद इंदौर में भी इससे सबक लेते हुए कार्रवाई की जा रही है. स्थानीय प्रशासन लगातार इस तरह की संस्थाओं और कोचिंग सेंटर्स का दौरा कर सभी स्तरों पर उनकी जांच पड़ताल करने जुटा है. इंदौर कलेक्टर ने बेसमेंट में कक्षाएं चलाने वाली संस्थानों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सील करने का आदेश जारी किया है. आज भी यह कार्रवाई जारी रहेगी. मुग़ल सम्राट की बहू के मकबरे पर हाई कोर्ट सख्त मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने मुगल सम्राट शाहजहां की बहू के मकबरे पर बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट की टिप्पणी के अनुसार बुरहानपुर में स्थित तीन ऐतिहासिक इमारतें वक्फ बोर्ड की संपत्ति का हिस्सा नहीं हो सकतीं. इन तीन इमारतों में से एक बेगम बिलकिस का मकबरा भी है. ये पहले से ही विवादित संपत्ति है. भोपाल के विशाल करेंगे कांग यात्से पीक को फतेह भोपाल के विशाल टाके मराठा लद्दाख की सबसे ऊंची पीक यानी कांग यात्से पर चढ़ाई करने 31 जुलाई को भोपाल से रवाना हो रहे हैं। विशाल 15 दिन के अपने इस शेड्यूल में कांग यात्से-1 और कांग यात्से-2 पर चढ़ाई करेंगे। जिनकी ऊंचाई करीब 6400 और 6200 मीटर है। विज्ञान को मातृभाषा में समझना सरल - सीएम मोहन मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राष्ट्रीय हिंदी विज्ञान सम्मेलन-2024 के अवसर पर कहा - विज्ञान से संबंधित तकनीकी शब्दों के हिंदी में अनुवाद से विज्ञान का जन-सामान्य में संप्रेषण बढ़ेगा और विज्ञान संबंधित जिज्ञासाएं बढ़ेंगी और विषय को समझना सरल होगा। उन्होंने कहा - व्यावहारिक ज्ञान के आधार पर किए गए नवाचार को भी सम्मानित किया जाना चाहिए। हिंदी में होगी मेडिकल की पढ़ाई मध्यप्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई अब हिंदी में होगी। शैक्षणिक सत्र से पहले छात्रों को हिन्दी में पाठ्य सामग्री उपलब्ध करने के निर्देश दिए गए हैं। मेडिकल एजुकेशन की 20 में 15 पुस्तकें हिंदी में उपलब्ध हैं। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने छात्रों से फीडबैक भी लिए है। महिला ने लगाई नर्मदा में छलांग खरगोन के धामनोद थाना क्षेत्र में बुधवार को नर्मदा नदी स्थित संजय सेतु पुल से एक महिला ने छलांग लगा दी। संजय सेतु पुल धार व खरगोन जिले के बीच नर्मदा नदी पर स्थित है। महिला के छलांग लगाने के बाद मौके पर लोगो को भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची डीआरसी टीम शव की तलाश में जुट गई है। मैनिट में लगातार तीसरे दिन छात्रों का प्रदर्शन जारी मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी में बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी विद्यार्थियों ने प्रबंधन की नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हुए धरना-प्रदर्शन किया। संस्थान में बाइक से प्रवेश की पुन: अनुमति देने मेस में खराब खाना मिलने और छात्र परिषद चुनाव में बदलाव की मांग को लेकर सभी विभागों के करीब करीब दो हजार विद्यार्थी संस्थान के मुख्य गेट पर एकत्रित होकर धरने पर बैठ गए है।