रमेन डेका ने आज राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित गरिमामय समारोह में छत्तीसगढ़ के 10 वें राज्यपाल के रूप में अपने पद की शपथ लीछत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा ने उन्हें शपथ दिलाई। राज्यपाल डेका ने ईश्वर के नाम पर शपथ लीइस अवसर पर प्रथम महिला रानी डेका काकोटी प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह उच्च न्यायालय मुख्य न्यायाधिपति न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा उपस्थित रहे। छत्तीसगढ़ कोण्डागांव जिले के जनपद पंचायत माकड़ी में पदस्थ वरिष्ठ करारोपण अधिकारी इन्द्र कुमार ध्रुव ने कांग्रेसी नेता गजेंद्र राठौर और नेहा जैन के साथ मिलकर मुख्यमंत्री अधोसंरचना संधार एवं उन्नयन प्राधिकरण योजना से सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के नाम पर फर्जी वर्क ऑर्डर तैयार किया था। मामले पर जनपद पंचायत माकड़ी के सीईओ गजेंद्र धूरडे की शिकायत पर माकड़ी थाना पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर ली है। भिलाई के नेहरू नगर चौक पर बना स्व. भजन सिंह निरंकारी अंडर ब्रिज बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया । इस ब्रिज में एक ट्रेलर घुसकर फंस गया था। इसके चलते पिछले 12 घंटे ब्रिज में आवागमन बंद है। पुलिस और पीडब्ल्यूडी की टीम क्रेन की मदद से ट्रक और ब्रिज के टूटे हिस्से को निकालने में जुटी हुई है। घटना देर रात 1-2 बजे के बीच की है। किसानो को प्राकृतिक आपदा और मौसम की मार से राहत देने केन्द्र सरकार प्रधानमंत्री फसल बीमा लेकर आई है जिससे किसानों को काफी राहत मिल जाता है. धमतरी जिले में सिस्टम की लापरवाही से जिले के पांच ग्राम पंचायतों के 23 गांव के किसान इस योजना से छूट गए है फसल बीमा योजना 2024 के अधिसुचना इन गांवों का नाम ही नही है. 23 गांव के किसानों के लिए किसानों का पंजीयन जल्द करने की प्रशासन से मांग की है. राज्यपाल रमेन डेका आज आदिम जाति विकास अनुसूचित जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम के सेक्टर-24 नया रायपुर स्थित निवास के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने निवास परिसर में रूद्राक्ष का पौधा भी लगाया। उनके साथ प्रथम महिला श्रीमती रानी डेका काकोटी भी उपस्थित थीं।