क्षेत्रीय
मध्य प्रदेश के सीहोर जिला मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर दूर पीपलियामीरा गांव में स्थित पनीर फैक्ट्री पर ईओडब्ल्यू ने बुधवार को छापेमारी की. 20 से 25 सदस्यों की टीम करीब 10 से 12 गाड़ियों के साथ पहुंची और छापेमारी की. फैक्ट्री के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया. यह छापेमारी जय श्री गायत्री पनीर फैक्ट्री में की गई है. किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई. कुछ दिन पहले ही फैक्ट्री को सील भी किया गया था. गायत्री पनीर फैक्ट्री में दूध से कई तरह की चीजें बनती हैं. इस फैक्ट्री से प्रोडक्ट की विदेशों में भी सप्लाई होती है. फैक्ट्री के मालिक के घर भी छापा मारा गया है.