Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
30-Jul-2024

छिंदवाड़ा के नामी ज्वैलर्स कामठी वाले के साथ बालाघाट के सर्राफा व्यापारी संयोग कोचर ने खुद को थोक व्यापारी बताकर लगभग 93 लाख रुपए की ठगी कर ली जिसके चलते कोतवाली पुलिस ने शिकायत के आधार पर बालाघाट के व्यापारी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया है। कोतवाली टीआई उमेश गोलानी ने बताया कि संयोग कोचर ने सोने के आभूषण बनाने का झांसा देकर व्यापारी से चेक के माध्यम से 45 लाख रुपए सोना और 48 लाख रुपए चेक लिया था। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने संयोग कोचर के खिलाफ धारा 406 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है। खैरलांजी जनपद पंचायत के अंतर्गत चिचोली रेत घाट का मामला अभी थमा ही नहीं था कि मंगलवार को खैरलांजी के जनपद सदस्यों ने जनपद के खिलाफ एक और मोर्चा खोलते हुए पत्रकार वार्ता में जनपद पंचायत मे हो रहे भ्रष्ट्राचार और सीईओं के साथ साथ जनपद अध्यक्ष के खिलाफ जानकारी दी। पत्रकार वार्ता मे खैरलांजी जनपद उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद लिल्हारे जनपद सदस्य द्रोण कुमार डोहरे आलोक पारील मुकेश निमजे मुन्ना लिल्हारे पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम कुमार नगपुरे गिरीश बिसेन सहित अन्य लोग मौजूद थे। पत्रकार वार्ता में गिरिश बिसेन ने कहा कि जनपद पंचायत खैरलांजी में सीईओं नही है। वही जनप्रतिनिधि रेत उत्खन्न रोकने में लगे है । इसके लिए भी माइनिंग और पुलिस के अधिकारी को सूचना देने के बाद ही जाना चाहिए। जनप्रतिनिधि को पकड़ने का कोई अधिकार नहीं है। ट्रक वालो के बयान थे कि 40-40 हजार रुपए की मांग की जा रही है। इससे जनपद बदनाम हो रही है। इस पर रोक लगना चाहिए। हालांकि पुलिस ने ट्रक ड्राइवर की रिर्पाेट पर दो लोगो पर मामला दर्ज किया गया है। जिले के पुलिस थाना परसवाड़ा अन्तर्गत ग्राम चीनी में एक शराबी बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर पुलिस को गुमराह करने का असफल प्रयास किया घटना के 24 घण्टे के अंदर ही परसवाड़ा पुलिस ने इस हत्याकांड का पर्दाफास करते हुए खुलासा किया कि विगत दिवस ग्राम चीनी निवासी 26 वर्षीय युवक राजेन्द्र पुलिस थाना परसवाड़ा ने आकर प्राथमिकी दर्ज करायी कि उसके पिता सो रहे थे उठाने पर नहीं उठ रहे है परसवाड़ा पुलिस को मौत संदेहास्पद लगी और जांच के बाद पाया कि प्रार्थी राजेन्द्र ही अपने पिता का हत्यारा है पिता से पैसा नहीं मिलने पर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्यारे राजेन्द्र को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ए जहां से उसे उपजेल बैहर भेज दिया गया है। लालबर्रा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोपे के वार्ड नंबर 13 के रहवासियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर सडक़ की समस्या को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन देने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड नंबर 13 बदहाल हो गई है जिससे आवागमन दूभर हो गया है। करीब 10-15 साल से सडक़ खराब है लेकिन इस समस्या की ओर जनप्रतिनिधी भी ध्यान नहीं दे रहे है। कच्ची सडक़ होने से सडक़ में कचरा उग गया है। जिससे बारिश के दिनों में बच्चों को भी स्कूल जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कलेक्टर से गुहार लगाई है शीघ्र सडक़ निर्माण का कार्य किया जाये जिससे वार्डवासियों को आवागमन में सुविधा हो सकें। कलेक्ट्रेट कार्यालय में एक दर्जन से अधिक शासकीय कार्यालय संचालित हो रहे है। जहां हर मंगलवार जनसुनवाई भी लगती है। जिससे दिव्यांग बुजुर्ग भी अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचते है। इसके अलावा जमीन की रजिस्ट्री कराने में दिव्यांग व बुजुर्गों को लाया जाता है। लेकिन कलेक्ट्रेट में व्हीलचेयर की सुविधा नहीं होने से दिव्यांग व बुजुर्गों को उनके परिजनों द्वारा गोद में उठाकर या सहारा देकर कार्यालय तक पहुंचाया जाता है। इसी तरह का नजारा मंगलवार को भी देखने मिला जब जनसुनवाई में दिव्यांग देवेन्द्र पिता सुखचंद अपने पड़ोसी के साथ इलेक्ट्रिक ट्राइसिकल प्रदान करने की मांग को लेकर पहुंचा। जिसे उसके पड़ोसी द्वारा सहारा देकर कार्यालय के अंदर तक पहुंचाया गया। जिसकी जानकारी एसडीएम को मिलने पर उन्होंने तत्काल व्हीलचेयर की सुविधा करवाई।