कर्ज न चुकाने पर पर आरोपी ने व्यापारी को दिया रूह कांपने वाला अंजाम कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राजपाल चौक में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कर्जदार ने कर्ज न देने का एक ऐसा तरीका अपनाया है। जिससे कर्ज देने वाले व्यापारी की मौत हो गई। दरअसल युवक द्वारा व्यापारी को चाय में जहर मिलाकर दे दिया गया।जिसके बाद उसकी हालत नाजुक हो गई। तत्काल ही उसे निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां से उसे नागपुर रिफर किया गया। जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर इस पूरे मामले की की जांच में जुटी है। बेख़ौफ़ असमाजिक तत्व : खुलेआम युवक पर किया चाकू से हमला कोतवाली थाना के अंतर्गत ईएलसी चौक के पास पुरानी आपसी रंजिश के चलते दोपहर के वक्त एक युवक को रोककर चाकुओं से हमला कर दिया गया। इस आत्मघाती हमले से युवक बुरी तरह घायल हो गया। जिसका उपचार जिला अस्पताल में जारी है घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दे की पीड़ित युवक अपनी मां के साथ किसी कार्य के चलते शहर की और आया था। इसी दौरान आरोपियों ने युवक पर चाकुओं से हमला कर दिया है। जानकारी के अनुसार मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अब मामले की जांच की जा रही है। विज्ञापन के नाम पर आयुर्वेदिक चिकित्सा से धोखाधड़ी मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में आज आयुर्वेदिक चिकित्सा से एक व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने बताया कि प्रेम शंकर सोनी नाम युवक ने अपने आप को पत्रकार बताकर मुझे बिना डिग्री का डॉक्टर कहकर ब्लैकमेल करते हुए मुझसे 20 हजार रु.की मांग की गई। मैने तुरंत ही व्यक्ति को 10 हजार की रु. राशि तुरंत दे दी गई । उसके बावजूद भी युवक द्वारा मुझसे और पैसे की मांग की जा रही है। जिसको लेकर आज मैने एसपी कलेक्टर को इस मामले की शिकायत की गई है। जनसुनवाई में सुनी गई 196 आवेदकों की समस्याएं प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में आज 196 आवेदकों की समस्याएं सुनी गई। जिसमें शहरी और ग्रामीण दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन प्रस्तुत किये । शिकायतों को निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया। शराब के नशे में कार चालक ने स्कूली छात्राओं चढ़ा दी कार जिले के तामिया स्थित शासकीय स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के आज शाम 5 बजे के करीब शराब के नशे में कार चला रहे युवक ने उनको टक्कर मार दी । इस हादसे में तीन से चार छात्रों को गंभीर चोंटे आई है। सभी छात्राओं को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रिफ़र किया गया है। जहां पर इनका इलाज जारी है ।पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है । जिला पंचायत की स्थायी समिति की बैठक 01 अगस्त को होगी सम्पन्न जिला पंचायत की संचार तथा संकर्म स्थायी समिति के सचिव ने बताया कि आगामी 01 अगस्त को दोपहर 02 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला पंचायत की संचार तथा संकर्म स्थायी समिति की बैठक का आयोजन किया गया है । बैठक में विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों की समीक्षा की जायेगी। उन्होंने समिति के सभापति और सदस्यों से इस बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है । बुजुर्ग दम्पति के घर को प्रशासन ने किया धवस्त जिले के चांद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पचगांव के एक बुजुर्ग दंपत्ति के घर पर ग्राम की रहने वाले दबंगों द्वारा प्रशासन की मदद से बीते दिनों पूर्व उनके उनके निवास को तोड़ दिया गया । इसी को लेकर जनसुनवाई पहुंचे बुजुर्ग दंपति ने आंखों में आंसू लाते हुए अपनी शिकायत कलेक्टर को सौंप दी गई है। बता दे की इन दोनों बरसात का मौसम जारी है। ऐसे में एक बुजुर्ग दंपत्ति कि घर के तोड़ने पर अब प्रशासन के ऊपर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे है।