BHOPALNEWS कौटिल्य एकेडमी का ऑफिस सील!| EMS TV 30-Jul-2024 #मोहन_सरकार #delhinews #educationnews दिल्ली में बेसमेंट में चल रही IAS एकेडमी में पानी भरने से तीन स्टूडेंट्स की मौत के बाद मध्यप्रदेश की #मोहन_सरकार सरकार ने भी सख्ती शुरू कर दी है। भोपाल में मंगलवार को प्रशासन ने एमपी नगर क्षेत्र में संचालित कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण किया और कई कोचिंग संस्थानों को सील कर दिया गया। एमपी नगर SDM आशुतोष शर्मा ने EMS TV से चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर कलेक्टर के नेतृत्व में बेसमेंट में चल रहे 8 कोचिंग सेंटर को सील किया गया हालांकि इसमें छात्र नहीं बैठते थे। कोचिंग की अन्य गतिविधिया संचालित की जाती थी। #delhinews #educationnews #bhopalcoching #coching