BJP विधायक ने अपनी ही सरकार के आदेश पर उठाए सवाल | EMS TV 30-Jul-2024 #balaghatnews #balaghatcitynews #bjpnews मध्यप्रदेश के बालाघाट के लांजी से भाजपा विधायक राजकुमार कर्राहे ने बिना डिग्री-डिप्लोमा के इलाज कर रहे झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ एक्शन का विरोध किया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि ऐसे लोगों पर छापामार कार्रवाई हुई ताे मुझसे बुरा कोई नहीं होगा। इसके परिणाम भुगतने होंगे। दरअसल मध्यप्रदेश सरकार ने 15 जुलाई को एक आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है गैर मान्यता वाले व्यक्तियों और गांव-गांव में प्रैक्टिस कर रहे झोलाछाप लोगों को नियंत्रित करने के लिए सख्ती से कार्रवाई की जाए। इस आदेश के बाद बालाघाट जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम हरकत में आई। एसडीएम प्रदीप कौरव बीएमओ प्रदीप गेडाम और टीम ने विशेषज्ञ पैथालॉजिस्ट के बिना चल रही दो पैथोलॉजी लैब और बिना अनुमति ऐलोपैथिक दवा लिख रहे दो क्लिनिक को नोटिस जारी कर दिया। नोटिस के बाद गांवों में प्रैक्टिस कर रहे ऐसे 100 डॉक्टर और पैथोलॉजिस्ट मंगलवार को विधायक कर्राहे के निवास पर पहुंचे। उन्होंने कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की। उनसे बातचीत के बाद कर्राहे ने सरकार के आदेश के खिलाफ यह बात कही। #balaghatnews #balaghatcitynews #bjpnews #mpnews