क्षेत्रीय
मंगलवार की सुबह देश में हुयी दो बड़ी घटनाओं ने सभी को स्तब्ध कर दिया है. केरल के वायनाड में तेज बारिश की वजह से सोमवार देर रात 4 अलग-अलग जगहों पर लैंडस्लाइड हुई। इसमें 4 गांव बह गए। अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है। 70 अस्पताल में हैं जबकि 400 से ज्यादा लोगों के लापता होने की खबर है। दूसरी ओर झारखंड के जमशेदपुर में मंगलवार सुबह 3.43 बजे मुंबई-हावड़ा मेल पहले से डिरेल हुई मालगाड़ी से टकरा गई। घटना के बाद मेल की 18 बोगियां पटरी से उतर गईं। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। एनडीआरएफ सहित अन्य बचाव दल द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है।