Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
29-Jul-2024

बालाघाट जिले में नकली खाद बीज और कीटनाशक के बेचने वाले अंतरराज्यीय रैकेट का खुलासा होने के बाद जिले में अवैध रूप से खाद और कीटनाशक औषधी के भण्डारण एवं उनको बेचने का मामला प्रकाश में आया है। इसके बाद कलेक्टर गिरीश मिश्रा ने सत्य साईं केन्द्र मेढकी के संचालक राधेश्याम तुरकर सरिता तुरकर कविता बायोफर्टीलाइजर कंपनी परमाल कासा राजनांदगांव धरती एग्रो केमिकल कंपनी प्राईवेट लिमिटेड निरी हिंगना नागपुर महाराष्ट्र और हरगुजा एग्रो केमिकल गांधी नगर गुजरात के खिलाफ 28 जुलाई को रामपायली पुलिस को पत्र लिखा है। कृषि विभाग के उप संचालक खोब्रागडे सहायक संचालक विनय धुर्वे जिला परामर्शदाता हिमांशु टेंभरे और कृषि विकास अधिकारी सुनील कुमार बागडे ने रामपायली पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेढकी ग्राम में स्थित सत्य साईं कृषि केन्द्र का औचक निरीक्षण किया था जहां खाद और कीटनाशक दवा का अवैध भण्डारण पाया गया। जिसे कृषि विभाग की टीम ने जप्त कर लिया गया है । कृषि केन्द्र में बिना लाइसेंस के खाद और कीटनाशक विक्रेय किया जा रहा था बिगत दिनों से जिले में हो रही लगातार बारिश से क्षति की जानकारी त्वरित रूप से टीएल बैठक में मांगी गई है । जानकारी भोपाल स्तर पर भेजी जाएगी। जानकारी में वर्षा से हुई नुकसानी में मकान पशु पशुशेडए फसल सडक़े हेण्डपम्प आदि शामिल है। इसमें मुख्य रूप से बालाघाटए वारासिवनीए किरनापुर और लालबर्रा शामिल है जहां बाढ़ का असर हुआ है। टीएल बैठक में जिपं सीईओ ने कक्षा पहली में बच्चों के पंजीयन के सम्बंध में जानकारी ली। । जिले में 23 जुलाई को डैम के गेट खुलने से निचले इलाके में ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र में नदीनाले का रौद्र रूप देखने को मिला जहां कई कच्चे मकानों को नुकसान तो कहीं गृहस्थी का सामान बर्बाद हो गया ग्रामीण क्षेत्र की बात करें तो चांगोटोला क्षेत्र के अंतर्गत पडने वाले ग्राम पंचायत सकरी के अंतर्गत आने वाले ग्राम सेमरटोला एवं देवसर्रा में ग्रामीणों को पुनः 4 वर्ष पहले की याद आ गई गौरतलब है कि 4 वर्ष पहले भी नदी ने अपना रौद्र रूप दिखाया था जिससे निचले इलाके के कई ग्राम पानी से प्रभावित हुए और कई कच्चे मकान जमीदोज हो गए थे तब पूर्व विधायक रहे मधु भगत के द्वारा पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता की गई थी अब वर्तमान में परसवाड़ा विधानसभा में विधायक मधु भगत है फिर से पीड़ितों की आश विधायक से लगी है कि वह मदद करें और प्रशासनिक सहायता दिलाने की पहल करें । बालाघाट जिले के ग्राम भरवेली में स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 123वी बटालियन ने शनिवार को कमाण्डेन्ट तेजिन्दर कौर की अध्यक्षता में सीआरपीएफ के 83वें स्थापना दिवस को हर्ष उत्साह और उमंग के साथ मनाया। कार्यक्रम में उपस्थित विनय कुमार शर्मा द्वि. कमा. अधिकारी देबेन्द्र प्रसाद दुबे राजीव कुमार ढाका उप. कमा. वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार ने स्थापना दिवस समारोह में सीआरपीएफ कर्मियों के बलिदान और योगदान के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। कमांडेंट श्रीमती कौर ने बताया की अपनी वीरता और अटूट समर्पण के लिए सीआरपीएफ हर साल अपना स्थापना दिवस मनाने में बेहद गर्व महसूस करती है। यह दिन सीआरपीएफ की समृद्ध विरासत और देश की आन्तरिक सुरक्षा चुनाव ड्यूटी और शांति बनाए रखने में अभिन्न भूमिका निभाती है।