राजधानी भोपाल के प्रसिद्ध रेस्टोरेंट मनोहर डेयरी पर पानी पुरी के साथ मक्खी परोसने का मामला सामने आया है। सोमवार शाम एमपी नगर स्थित मनोहर डेयरी एंड रेस्टोरेंट में सीए अंतिम जैन परिवार के साथ पानी पुरी खाने पहुंचे। पानी पुरी खाते वक्त पानी पुरी के पानी में मरी हुई मक्खी निकली। अगर अंतिम जैन मक्खी को न देखते तो वे इसे निगल जाते। पानीपुरी में मक्खी निकलने के बाद वहां खड़े हुए अन्य लोगों को पानी पुरी खाने से रोका गया। जब रेस्टोरेंट के स्टॉफ से इस बात की शिकायत की गई तो वे पल्ला झाड़ते नजर आये । सीए अंतिम जैन ने कहा कि मनोहर डेयरी का बड़ा नाम है। हाइजीन को देखते हुए हम यहाँ खाने आते है । लेकिन यहां भी गंदे तरीके से खाने की चीजें परोसी जाएगी तो ग्राहकों का मनोहर डेयरी से विश्वास ही उठा जायेगा।