Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
29-Jul-2024

रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के जलस्तर को नियंत्रित करने आज सोमवार को दोपहर लगभग सवा दो बजे इसके इक्कीस में से सात स्पिल-वे गेट औसतन 1.07 मीटर की ऊंचाई तक खोल दिये गये हैं और इनसे 35 हजार 562 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बाँध के निचले क्षेत्र के निवासियों से नर्मदा तट से सुरक्षित दूरी बनाये रखने तथा डूब क्षेत्र में प्रवेश न करने की अपील की है. सावन के दूसरे सोमवार को प्रातः 7:00 बजे गौरी घाट में मां नर्मदा की पूजन अर्चन के बाद भव्य संस्कार काव्य यात्रा निकली जाएगी ।यह कावड़ यात्रा गौरीघाट से प्रारंभ होकर खमरिया होते हुए कैलाश धाम में भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के साथ समाप्त होगी। इस यात्रा में कांवरिया कावड़ के एक पात्र में देवी स्वरूप मां नर्मदा का जल दूसरे पात्र में देवतुल पौधा को धारण कर संस्कारधानी की गलियों में निकलेगा। मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का सोमवार को जबलपुर आगमन हुआ। वह संस्कार कावड़ यात्रा में शामिल हुए इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से सर्किट हाउस में औपचारिक चर्चा भी की। इस दौरान उन्होंने कहा - दिल्ली में जो जल भराव के चलते दुखद घटना हुई है उस से प्रदेश सरकार भी सीख ले रही है बरसात के रुकते ही तात्कालिक रूप से सड़कों की मरम्मत की जाएगी। जबलपुर सहित प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है। कई ग्रामीण और शहरी इलाको में बारिश का पानी भर गया है। बारिश की वजह से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। बारिश के चलते लोगो को होने वाली समस्याओ को लेकर नगर निगम कांग्रेस पार्षदों द्वारा जगह जगह प्रदर्शन किया गया कर गड्ढे वाली सड़को पर बेशरम के पेड़ लगाकर विरोध किया गया. प्रदर्शन करने वाले पार्षदों ने नगर निगम महापौर और लोक निर्माण मंत्री को आड़े हाथो लिया है।