क्षेत्रीय
सीहोर जिले में भारी बारिश के चलते रविवार को श्यामपुर क्षेत्र में दो कच्चे मकान बारिश के कारण गिर गए। नवोदय स्कूल श्यामपुर के पास भीमा बंजारा का कच्चा मकान बारिश के चलते धराशायी हो गया। हादसे में मकान में मां सहित पांच छोटे-छोटे बच्चे दब गए। मदद की पुकार लगाने पर पास में रहने वाले पड़ोसी आ गए और उन्होंने सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इससे बड़ा हादसा टल गया। भीमा बंजारा का कहना है - अभी तक जिम्मेदार अधिकारियों को कोई खैर खबर नहीं है।