Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
28-Jul-2024

पुल पार करते बहा युवक चमत्कार से बच गई जान जिले में लगातार भारी बारिश जारी है। इसी के चलते नदी नाले उफान पर आ गए है। ऐसे में न्यूटन चौकी क्षेत्र के धमनिया पंचायत मार्ग पर घटामाली नदी के रपटा पुलिया को पार करने के दौरान युवक और उसकी बाइक बह गई। जबकि बाईक में पीछे सवार युवक ने कूद कर अपनी जान बचा ली। हालाकि किसी तरह नदी में बहे बाइक चालक युवक को अन्य लोगों की सर्तकता से बचा लिया गया। न्यूटन चिखली पुलिस चौकी प्रभारी दिनेश बघेल ने बताया कि नदियों में बाढ़ की स्थिति बन रही है वहां पुलिस अथवा कोटवार को तैनात किया जा रहा है। घटामाली नदी के रपटा पुलिया पार करते समय बाइक चालक अनियंत्रित होकर फिसल गई और पानी में बहने लगी बहाव में बहे व्यक्ति को पुलिस ने रस्सी की सहायता से बाहर निकाला। घटना कल शाम 5 बजे की है। युवक नजदीक गांव तीतरा के हैं। अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है । वैश्य महासम्मेलन में बोले सांसद छिंदवाड़ा का हूं में सेवक वैश्य महा सम्मेलन कार्यक्रम में सांसद विवेक बंटी साहू का नागरिक अभिनन्दन किया गया। बता दे कि वैश्य महासम्मेलन जिले का सबसे बड़ा गैर राजीतिक संगठन है। सांसद द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सांसद विवेक बंटी साहू ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि वैश्य महासम्मेलन मेरा एक परिवार है। और में इस परिवार का मुखिया हूँ। वैश्य परिवार ने हरदम मेरा साथ दिया है।छिंदवाड़ा में वैश्य भवन बनना सौगात की बात है । जिस प्रकार पीएम मोदी देश के प्रधान सेवक है। उसी प्रकार में छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र का सेवक हूँ । और इसकी सेवा करने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। मेडिकोलीगल एवं साक्ष्य संकलन प्रशिक्षण का हुआ आयोजन पुलिस कंट्रोल रूम में मेडिको लीगल प्रशिक्षण एवं साक्ष्य संकलन संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आज सम्पन्न हुआ। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में एच.ओ.डी हमीदिया जयंती यादव प्रोफेसर एम्स भोपाल डॉ. श्री निरंजन साहू एसोसिएट प्रोफेसर एम्स भोपाल डॉ. डी. एस. बड़कुर पूर्व डायरेक्टर मेडिको लीगल भोपाल डॉ. श्री रिषभचन्डेला पी.जी. रेसीडेंट एम्स भोपाल द्वारा जिले के समस्त विवेचकों को मेडिकोलीगल एवं साक्ष्य संकलन संबंधी प्रशिक्षण प्रदाय किया गया। प्रशिक्षणकार्यक्रम में उपस्थित समस्त प्रशिक्षणकर्ताओं द्वारा मेडिकोलीगल एवं साक्ष्यसंकलन के संबंध में आवश्यक महत्चपूर्ण जानकारी प्रदाय की गई जिससेघटित अपराधों के त्वरित निकाल में लाभ प्राप्त हो सके। अनगढ़ हनुमान मंदिर में बाबा सोमनाथ का होगा रुद्राभिषेक शहर के पोस्टऑफिस के सामने स्थित अनगढ़ हनुमान मंदिर में सावन माह के दूसरे सोमवार को द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से प्रथम ज्योतिर्लिंग गुजरात में विराजमान भगवान सोमनाथ का रुद्राभिषेक किया जायेगा। परम पूज्य श्री नागेंद्र ब्रह्मचारी के द्वारा परंपरागत पूजन अर्चन मंत्रौच्चारणों के साथ बड़ी संख्या में भोले भक्तों की उपस्थिति में पावन नदियों के जलदूध दहीघीपंचामृत के साथ बैंड बाजों नगाड़ों करतल ध्वनि हर हर महादेव बम बम भोले के जयकारों के साथ कल 5 बजे से भगवान का अभिषेक आरती होगी प्रातःकाल सुबह 6 बजे से 40 शिवलिंगों में माताओं बहनों के द्वारा प्रतिदिन अभिषेक किया जा रहा है शाम अभिषेक के बाद खीर प्रसाद का वितरण किया जायेगा सभी धर्म प्रेमी बंधुओं माताओं बहनों से निवेदन है कि उपस्थित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें अटल नगरीय निकाय संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक सम्पन्न नगर निगम के सभागार कक्ष में आज अटल नगरीय निकाय अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ मध्य प्रदेश की प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। इसी के साथ आगामी समय मे होने वाले कार्य और कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश के पदाधिकारी सहित निगम के कर्मचारी मौजूद रहे। श्री राम मंदिर में प्रतिदिन हो रहा रूद्राभिषेक शहर के हृदय स्थल में स्थित श्री राम मंदिर में श्रावण माह में प्रतिदिन रूद्राभिषेक कराया जा रहा है। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु अभिषेक के लिए पहुंच रहे है। सावन के दूसरे सोमवार को मंदिर समिति द्वारा उज्जैन ज्योर्तिलिंग बाबा महाकाल की प्रतिकृति शिवलिंग बनाई जाएगी। यह शिंवलिंग पूरे माह भक्तों के दर्शन हेतु मंदिर में विराजित होंगे। इसके साथ ही मंदिर समिति द्वारा प्रतिदिन दिन यजमानों से अभिषेक कराया जाता है जिसके लिए मंदिर के पुजारी पंडित नंदकिशोर शास्त्री से संपर्क करके निशुल्क पंजीयन कराया जा सकता है । तिरौली कुर्मी समाज ने सांसद का किया आत्मीय स्वागत तिरौली कुर्मी समाज द्वारा आज सिविल लाइन स्थित अपने सामाजिक भवन में सांसद विवेक बंटी साहू और भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव द्वारा सामाजिक बंधुओं द्वारा सम्मान किया गया। इसी के साथ ही परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम पाने वाले छात्रों को सांसद द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया । तिरोले कुनबी समाज के जिला अध्यक्ष चंद्रभान देवरिया द्वारा समाज के लोगों की तरफ से सांसद विवेक बंटी साहू का धन्यवाद प्रेषित किया गया । इस कार्यक्रम में समाज के पदाधिकारी सामाजिक बंधू मौजूद रहे।