Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
27-Jul-2024

संजय सरोवर जलाशय भीमगढ़ बांध के जल संग्रहण क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से जल की आवक हो रही है। संजय सरोवर में निर्धारित जल स्तर बनाए रखने के लिए शनिवार को दोपहर २ बजे से बांध के जल द्वार खोले गए। खोले गए ३ गेट से २०००० घन फीट प्रति सेकंड जल की निकासी की जाएगी। ज्ञात हो कि पहले ये गेट शनिवार शाम ६ बजे खोले जाने थे। कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने गेट खोले जाने के साथ ही वेनगंगा नदी क्षेत्र से किनारें पर बसे गांवों की निगरानी और आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए संबधित विभागों को अलर्ट किया है। लालबर्रा जनपद उपाध्यक्ष किशोर पालीवाल द्वारा पटवारी और तहसीलदार के साथ अभद्रता करने पर जिले के पटवारियों ने नाराजगी व्यक्त करते हुये उनके खिलाफ एकजुट होकर मोर्चा खोल दिया है। जनपद उपाध्यक्ष पर पटवारी व तहसीलदार को थप्पड़ मारने की बात कर धमकी दिये जाने का आरोप लगाते हुये शनिवार को जिला पटवारी संघ के नेतृत्व में पटवारियों ने जनपद उपाध्यक्ष पालीवाल के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। उन्होंने दो दिन में मांग पूरी नहीं होने पर जिले के समस्त पटवारियों द्वारा शासकीय दस्तावेजों का बस्ता कार्यालय में जमा कर काम बंद कर आंदोलन किये जाने की चेतावनी दी है। लांजी क्षेत्र में कार्रवाई होने के बावजूद गौवंश तस्करों के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं। फिर भी आए दिन गौ तस्करी का मामला सामने आ ही जाता है। एक ऐसा ही मामला २६ जुलाई की रात्रि में सामने आया हैण्ण्ण् बताया गया कि रात्रि में लगभग १० बजे महाराष्ट्र कत्लखाने लेकर जा रहे लगभग दर्जनभर गायों को कलपाथरी गांव के समीप देखा गया। सूचना मिलने पर पुलिस की सहायता से गौरक्षक उज्जवल श्रीवास्तव ने अपने साथियों के साथ मिलकर गौवंश को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया और हांकते हुए लांजी थाना पहुंचाया। यह भी बताया गया कि गौरक्षकों को देख आरोपी मौके से भाग गए। बालाघाट. जिले में रेल समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा पूर्व में कई बार ज्ञापन दिया गया। लेकिन समस्याओं पर अमल नहीं होने से आप पार्टी के कार्यक्रम प्रमुख मनोज पमनानी सहित पांच कार्यकर्ता रेल की कनेक्टीविटी मिले इससे बालाघाट से गोंदिया तक समय पर ट्रेन चलाने सहित अन्य मांगों को लेकर साइकिल से दिल्ली के लिये २८ जुलाई को रवाना हो रहे है। साइकिल यात्रा शहर के आ बेडकर चौक से प्रारंभ होगी जो शहर का भ्रमण करते हुये कालीपुतली चौक पहुंचेगी। जहां नुक्कड़ सभा के बाद दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगी। इस कार्यक्रम को लेकर शनिवार को आम आदमी पार्टी की बैठक आयोजित हुई। जिसमें कार्यक्रम को लेकर रणनीति तैयार की गई। यात्रा के दौरान पार्टी कार्यकर्ता जंतर मंतर में पहुंचकर र… रेल्वे के कर्मचारियों के अर्बन बैंक डेलीकेट के चुनाव मतदान प्रक्रिया के तहत संपन्न कराये गये। जिसमें २२६ कर्मचारी मतदाताओं में से २१२ मतदाताओं ने मतदान किया। इस चुनाव में अर्बन बैंक डेलीकेट सदस्य के लिए चुनाव में खड़े अ यर्थी दिलीप कुमार नगपुरे को १२८ मत व विरेन्द्र ठाकरे को ८४ मत मिले। इस तरह ट्रैक मेंटेनर्स दिलीप कुमार ने ४४ मतों से शानदार जीत प्राप्त किया। मतदान की घोषणा के बाद विजयी प्रत्याशी दिलीप नगपुरे के समर्थकों ने बालाघाट रेलवे स्टेशन परिसर में एक दूसरे को गुलाल लगाकर मिठाईयां खिलाकर ढोल नगाड़ों की धुन पर नृत्य करते हुये जीत का जमकर जश्न मनाया। पंख संस्था के द्वारा सावन मास के अवसर पर सावन महोत्सव २०२४ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव में सभी संस्थाओं समाज व स्कूलों को भी शामिल किया गया है। इस संबंध में पंख संस्था की अध्यक्ष पूजा अग्रवाल ने शनिवार को पत्रकारों से चर्चा में बताया कि सावन महोत्सव में महिलाओं बच्चों व बालिकाओं के लिये सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें सोलो डांस ग्रुप डांस किडस मॉडलिंग मिस सावन व मिसेस सावन क्वीन पांच प्रतियोगिता आयोजित की है। जिसके लिये २८ जुलाई से राउंड चालू होंगे। २८ व २९ जून ऑडीसन रखा गया है। इसमें चयन होने के बाद ३०-३१ जुलाई को मिस सावन व मिसेस सावन क्वीन के अलग-अलग केटेगरी द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जावेगी। इसके बाद २ अगस्त को स्थानीय नूतन कला निकेतन में फिनाले रहेगा। जिसमें आयोजित सभी प्रतियोगिता के चयनित प्रतिभागी अपनी प्रस्तुति देंगे। मप्र पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति बोर्ड के निर्देशानुसार शनिवार को सीएम राइज स्कूल बालाघाट में पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा व जिपं सीईओ डीएस रणदा के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में कक्षा ९ से १२ तक के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों छात्र-छात्राओ ने सहभागिता की। इस प्रतियोगता के लिए १८१ टीमों के ५४३ सदस्यों द्वारा प्रतियोगिता में पंजीयन कराया गया। प्रतियोगिता के प्रथम चरण के लिए प्रातः ०९.०० से १०.०० बजे तक पंजीयन १०.०० बजे से १२:०० बजे तक लिखित प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें ०६ सर्व श्रेष्ठ टीमों का चयन द्वितीय चरण के लिए किया गया। द्वितीय चरण में दोपहर २.०० से ४.०० बजे तक क्विज प्रतियोगिता मल्टी मिडीया में शामिल ०६ टीमों में से ०३ टीमों का चयन किया गया।