क्षेत्रीय
राजधानी भोपाल में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है भोपाल और सीहोर में हो रही लगातार बारिश से भोपाल के बड़े तालाब का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है बड़े तालाब का फुल टैंक लेवल 1666.63 सेंटीमीटर है । फिलहाल बड़े तालाब का वाटर लेवल 1664 सेंटीमीटर हो चुका है । फुल टैंक लेवल होने पर भदभदा डैम के गेट खोले जाते हैं । डैम के गेट खुलने के पहले महापौर मालती राय भदभदा दम पहुंची। जहां उन्होंने डैम का निरीक्षण किया ।