भारतीय जनता पार्टी से इन्दौर नगर निगम पार्षद और ज़ोन क्र 14 के अध्यक्ष नितिन शर्मा द्वारा महिला के साथ बलात्कार एवं जान से मारने की धमकी देने के विरोध में इंदौर शहर महिला कांग्रेस ने आज उसका पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया। इंदौर शहर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिला मिमरोट भाटिया ने कहा - ऐसी घटनाएं समाज के लिए शर्मनाक हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। यह पुतला दहन इस घटना के प्रति समाज में आक्रोश और विरोध को व्यक्त करने के साथ महिला अधिकारों और समाज में महिलाओं की सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। महिला कांग्रेस ने इस घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए इस प्रकार की घटनाओं के विरुद्ध अपनी लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया है।