Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
25-Jul-2024

सागर जिले के देवरी में परिजनों ने डॉक्टर पर सही समय पर इलाज़ न करने का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार विजय रैकवार उम्र 28 वर्ष की उपचार के दौरान विजय की मौत हो गई थी परिजनों ने वहां पर उपस्थित डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. कई बार बुलाने पर चिकित्सक मरीज के पास नहीं पहुंचा समय रहते इलाज नहीं होने से युवक कि मौत हो गई थी जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डाक्टर के विरोध में सिविल लाइन चौराहे पर चक्का जाम कर दिया। जिसके बाद तहसीलदार व स्थानीय पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाइस दी। मृतकों के स्वजनों को 25 हजार रूपये मुआवजा राशि का आश्वासन दिए जाने के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. चिकित्सकों पर कार्यवाही आवेदन की जांच के बाद की जाएगी।