Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
22-Jul-2024

सावधान : छिंदवाड़ा में पैर पसार रहा डेंगू 35 के पार आंकड़ा मौसम में हो रहे परिवर्तन के चलते आमजन पर विपरीत प्रवाह का असर देखने को मिल रहा है। डेंगू और मरेलिया के साथ बुखार और सर्दी के मरीजों में दिनों दिन इजाफा हो रहा है। इसी को लेकर शासकीय और निजी अस्तपतालों में मरीजों की लंबी कतारें लग रहा है । जिले में डेंगू के यह हालात है की बीते 20 दिनों 34 पॉजिटिव मरीज मिले है तो वही 5 डेंगू पीड़ितों का इलाज जिला अस्तपताल में जारी है। डेंगू को लेकर स्वास्थ्य अमले ने अलर्ट जारी कर दिया है। इसी के सम्बंध में कुछ दिनों पहले सांसद विवेक बंटी साहू ने जिला अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों की टीम से डेंगू की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की थी। प्रेस वार्ता में आरोप : साध्वी लक्ष्मी ने कनक बिहारी आश्रम के 90 लाख किये पार कनक बिहारी आश्रम के साधकों और रघुवंशी समाज के लोगों ने आज प्रेसवार्ता लेते हुए बताया कि अयोध्या के श्री राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ का दान देने वाले छिन्दवाड़ा के संत रघु्वंश शिरोमणि कनक बिहारी महाराज के आश्रम की साध्वी लक्ष्मी ने उनके लोनिकला आश्रम के स्टेट बैंक चौरई शाखा के खाते से 90 लाख की बड़ी रकम उड़ा ले गई है। उनके इस घिनौने कार्य मे स्टेट बैंक के मैनेजर पंकज शर्मा से सांठ - गांठ कर साध्वी ने बिना उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र के ही यह राशि निकाल ली और अब गायब है। अब उनके दर्शन विदिशा आश्रम में हो रहे हैं। ना ही छिन्दवाड़ा के आश्रम में । खास बात यह भी है कि साध्वी लक्ष्मी के बारे में आश्रम के लोग भी ज्यादा नहीजानते हैं। घटना के मामले की रिपोर्ट लोनिकला आश्रम के महंत श्याम दास ने चौरई थाना में की है। संत कनक बिहारी महाराज का एक साल पहले अयोध्या से लोटते समय सड़क दुर्घटना में उनका निधन हो गया था। सारणी मार्ग पर आदिवासियों ने विभिन्न मांगो को लेकर किया चक्का जाम छिंदवाड़ा- सारणी मार्ग दीनदयाल चौक पर आदिवासियों समुदाय द्वारा भारी मात्रा में एकत्र होकर विभिन्न मांगों को लेकर सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम किया गया। बता दे कि कुछ दिनों पूर्व दमुआ पुलिस द्वारा एक आदिवासी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जब से ही लगातार आदिवासी ग्रामीण आंदोलन कर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। गुरुपूर्णिमा पर्व पर केसरीनन्दन हनुमान मंदिर में विविध हुए आयोजन गुरुपूर्णिमा के पावन पर्व शहर के तिलक मार्कट स्थित केसरी नंदन हनुमान मंदिर जिन्हें बाल हनुमान नारियल वाले के नाम से जाने जाते है । गुरुपूर्णिमा के पहले दिन विभिन्न धर्मिक आयोजन के उपरांत दूसरे दिन यानी आज सुबह से मन्दिर भी भक्तों की भीड़ लगी रही। भक्तों द्वारा सुबह से पूजा अर्चना का दौर जारी रहा। उसके उपरांत दिन में मन्दिर समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जो कि देर रात तक चलता रहा। मन्दिर समिति के सदस्यों ने सभी भक्तगण से भंडार माहाप्रसाद में सम्मिलित होने का आग्रह किया है। गुरु पूणिमा के अवसर पर विद्यार्थियों ने किया गुरुओं का सम्मान डेनियलसन डिग्री कॉलेज में गुरु पूर्णिमा पर्व पर विविध आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती बीना सेन द्वारा किया गया। इस आयोजन में गुरुजनों का पुष्प हार और श्रीफल से छात्र-छात्राओ द्वारा सम्मान किया गया। कॉलेज प्राचार्य श्रीमती हाबिल ने स्वागत उद्बोधन में गुरु-शिष्य परंपरा एवं गुरु पूर्णिमा के एतिहासिक महत्व पर विचार रखे। वही डॉ ब्राउन ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन परिचय अपने विचार रखते हुए युवाओं को मार्गदर्शन दिया। तहसील वेंडरो ने मिलकर सावन के पहले सोमवार को कराया भंडारा शहर के तहसील परिसर स्थित जिला पंचायत के सामने समस्त वेंडर साथियों के साथ मिलकर सावन सोमवार के पहले दिन विशाल भंडारे का आयोजन करवाया गया। बता दे कि सावन के प्रत्येक सोमवार को सभी वेंडर साथियों द्वारा विगत पिछले तीन सालों से निरंतर फलाहारी भंडारा कराया जा रहा है । उसी के तहत आज खीर का भंडारा कराया गया। जिला जेल में मनाया गया गुरुपूर्णिमा पर्व गुरुपूर्णिमा पर्व के अवसर पर जिला जेल में सभी प्रशिक्षणर्थीयो के बीच बड़े ही धूमधाम से मनाया गया शाम 4 बजे से 5 बजे के गुरुपूर्णिमा संदेश एवं 40 दिवसीय गायत्री मंत्र की साधना का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर जिला सह समन्यवक अरुण पराड़कर सुधाकर अलड़क प्रेमांशु सदारंग द्वारा मार्गदर्शन दिया गया। खेल प्रमोटर इंद्रजीत सिंह बने खेल महासंघ के अध्यक्ष ओलंपिक स्टेडियम में सोमवार को सभी खेल संघों के पदाधिकारियों की विशेष बैठक के आर तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।जिसमें सर्वसम्मति से जिला खेल महासंघ का गठन किया गया एवं खेलों को अधिक तेजी से विकसित करने हेतु विश्वामित्र अवार्डी के आर तिवारी दादा ने खेल प्रमोटर इंद्रजीत सिंह बैस को जिला महाखेल संघ का अध्यक्ष मनोनीत करने का प्रस्ताव रखा। जिसका पूरे सदन ने एक मत होकर सर्वसम्मति से समर्थन किया।