Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
22-Jul-2024

देवरी क्षेत्र के ग्राम महाराजपुर में संतशिरोमणि आचार्यश्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज के मंगल आशीष एवं नवाचार्य श्री 108 समय सागर जी महाराज की आज्ञानुवर्ती शिष्या आर्यिका श्री105 दृढमति माताजी एवं आर्यिका श्री 105 पूर्णमति माता की उपसंघस्त आर्यिका श्री 105 साधु मति माता जी एवं आर्यिका श्री 105 साधना मति माताजी की वर्ष 2024 की मंगल कलश स्थापना सम्पन्न हुई। चातुर्मास का ध्वजा रोहण करोडीलाल विपिन कुमार विनीत निखिल सिंचाई परिवार ने प्रातः कालीन बेला में सम्पन्न किया। दोपहर में बड़े मंदिर श्री 1008 नेमीनाथ जिनालय से कलश की यात्रा प्रारम्भ होकर विभिन्न गलियों से होती हुई जैन धर्म शाला में पहुंची जहां बाल ब्रह्मचारी प्रतिष्ठाचार्य दीपक भैया जी के निर्देशन में कार्यकमा सम्पन्न हुआ।