क्षेत्रीय
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 21 जुलाई को इंदौर प्रवास पर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री एयरपोर्ट वापसी के दौरान चलते काफिले को रुकवाकर रामचंद्र नगर चौराहा पर एक भुट्टे की दुकान पर रूके। उन्होंने भुट्टे बेच रही सुमन पाटीदार से आत्मीयता पूर्वक बात की और भुट्टे भी लिये। सीएम ने सुमन की समस्याएं और हाल चाल पूछा तथा समस्या निराकरण के लिए कलेक्टर आशीष सिंह को आवश्यक भी निर्देश दिए।