क्षेत्रीय
मध्य प्रदेश की इंदौर हाईकोर्ट बेंच के सामने आज सोमवार 22 जुलाई को धार स्थित भोजशाला की एएसआई ने सर्वे रिपोर्ट पेश की गई. इस मामले की आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. यह सुनवाई इंदौर हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति सुश्रुत अरविंद धर्माधिकारी और न्यायमूर्ति दुप्पला वेंकट रमण की बेंच के सामने हुई. रिपोर्ट देखने के बाद हाईकोर्ट ने कहा- यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहले से विचाराधीन है. सर्वे रिपोर्ट के क्रियान्वयन पर स्टे लगा हुआ है. ऐसे जब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट सर्वे रिपोर्ट से स्टे हटता है तब हाईकोर्ट इस मामले में अपना फैसला सुनाएगी.