वन एवं पर्यावरण विभाग मिलने के बाद मंत्री रामनिवास रावत का एक वीडियो सामने आया है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा कि रावत खुद को गृह मंत्री बता रहे हैं। कहीं न कहीं कुछ तो गड़बड़ लग रही है। ऐसा तो नहीं कि आपका लक्ष्य मुख्यमंत्री बनने का हो। हलाकि वीडियो में जहा वे मंत्री बोल रहे है उससे पहले स्पष्ट आवाज नहीं आ रही है। वीडियो उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। लोगों को वीडियो सुनने में दिक्कत हुई होगी। उन्होंने कहा कि मेरा बयान वन मंत्री के लिए ही है। गौरतलब है कि रावत को 8 जुलाई को मंत्री पद की शपथ दिलाने के बाद डॉ. मोहन सरकार में 21 जुलाई को वन और पर्यावरण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रावत मंत्री पद की शपथ लेने के दौरान भी चर्चा में आ चुके हैं जब उन्होंने कैबिनेट मंत्री की जगह राज्यमंत्री की शपथ ले ली थी। गलती का अहसास होने पर 15 मिनट के अंदर उनको दोबारा शपथ दिलाई गई थी। मैंने नहीं दिया ऐसा बयान: रावत मंत्री रावत ने वायरल वीडियो के मामले में दैनिक भास्कर से चर्चा में कहा कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। लोगों को वीडियो सुनने में दिक्कत हुई होगी। उन्होंने कहा कि मेरा बयान वन मंत्री के लिए ही है। रावत ने कहा कि उनके बयान के गलत मतलब निकाले जा रहे हैं।