क्षेत्रीय
जबलपुर के कुंडम के बघराजी स्थित कल्याणपुर के जंगल मे नित्यक्रिया के लिए गए 35 वर्षीय व्यक्ति को अचानक अजगर ने जकड लिया और निगलने की कोशिश करने लगा। व्यक्ति द्वारा जब जोर जोर से बचाओ की आवाज लगाई गई। तो ग्रामीणों ने आवाज सुनकर जंगल की तरफ भागे। ग्रामीणों ने लाठी डंडे से अजगर को मारकर उक्त व्यक्ति को अजगर से मुक्त कराया। महाराष्ट्र कोल्हापुर की रजा जामा मस्जिद में एक धार्मिक संगठन द्वारा की गयी तोड़फोड़ को लेकर पुरे देश में निंदा और विरोध हो रही है। जबलपुर में मुस्लिम समाज के लोगो ने मस्जिद में तोड़फोड़ करने वालो के खिलाफ प्रदर्शन और पुतला दहन किया। विरोध करने वाले लोगो ने प्रधानमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है।