Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Jul-2024

गुरुपूर्णिमा पर छिंदवाड़ा ने 11 हजार पौधारोपण कर रचा इतिहास पूरे देश में एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत गुरूपूर्णिमा के उपलक्ष्य में रविवार को सांसद विवेक बंटी साहू के मुख्य आतिथ्य में अंजनिया टेकरी में 11 हजार पौधों का पौधारोपण कर एक नया इतिहास रच दिया है। इस कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित तो स्कूली छात्रों में भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। सबसे पहले कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने अभियान के बारे में जानकारी दी।महापौर विक्रम अहके ने भी अपनी बाते साझा करते हुए आगामी दिवसों में निकाय के अधिक से अधिक पौधारोपण करने की जानकारी दी। सांसद विवेक बंटी साहू ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम एवं एक पेड़ अपने गुरुजनों के नाम लगाने की अपील सभी लोगो से की। इस कार्यक्रम में पांच हजार से अधिक नागरिकों ने पौधारोपण किया हैं। घर से जेवरात चोरी करने वाले तीन आरोपी पकड़ाए: डेढ़ लाख की मशरूका बरामद एक माह पूर्व शुभ वास्तु कालोनी में एक लाख 60 हजार के जेवरात चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनकी उम्र 15 से 17 साल के बीच है और तीनों नशे के आदि हैं। अपने शौक पूरा करने के लिए ही तीनों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था बता दे कि 06 जून को फरियादी ने धरमटेकडी चौकी पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि दरम्‍यानी रात घर में रखी गोदरेज आलमारी के दरवाजे की आवाज सुनकर उठे तो देखा एक अज्ञात व्‍यक्ति गेलरी से नीचे कूदकर भागता हुआ दिखाई दिया। आलमारी में रखे सोने चॉदी के जेवरात लेकर फरार हो गए । एसपी मनीष खत्री ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए टीम गठित कर घटना के आस पास में लगे सी.सी.टी.व्ही. फुटेज और मुखबिर तंत्र सक्रिय की मदद से कल तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया। आरोपियों के पास से जेवरात जब्त करके विधि उल्लंघन कर्ता बालको को मान. किशोर न्यायबोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। अनगढ़ हनुमान मंदिर में मनाया गया गुरुपूर्णिमा पर्व शहर के पोस्ट ऑफिस के सामने स्थित श्री अनगढ़ हनुमान मंदिर में गुरुपूर्णिमा पर्व पर विविध आयोजन किये गए। सुबह के वक्त भगवान हनुमान की प्रतिमा पर अभिषेक गीता पाठ गुरु आरती गुरु पूजन कर पादुका पूजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में सद्गुरु परिवार के सदस्य गण दूरदराज से साधकों ने गुरु नागेंद्र ब्रम्हचारी के पादुका पूजन में सम्मिलित हुए। वही भक्तों द्वारा 12 ज्योतिषलिंग का रुद्राभिषेक नदियों के जल से विभिन्न मंचोचारण के साथ किया गया। श्री चौबे बाबा मंदिर में गुरूपूर्णिमा पर्व पर हुए विविध अनुष्ठान गुरूपूर्णिमा के पावन पर्व शहर के छोटी बाज़ार से गुरु चौबे बाबा का गुरु पर्व बड़े ही धूम धाम धार्मिक संस्कृति के साथ मनाया गया । आज सुबह 10 बजे से रामलीला रंगमंच बाबा के समाधि स्थल में 21 वैवाहिक जोड़ो के साथ पूजन पाठ हवन किया गया। वही आज रात को भजन संध्या का कार्यक्रम किया जाएग । कल शाम 4 बजे से महाप्रसाद भंडारे का आयोजन किय जाएगा। गुरुपूर्णिमा पर पिपलेश्वर सेवा समिति ने किया महाप्रसाद का आयोजन श्री पिपलेश्वर सेवा समिति द्वारा गुरुपूर्णिमा पर्व पर शहर के जेल बग़ीचा सब्जी मंडी और नगर निगम की स्वछता टीम द्वारा आज सुबह से विशाल भंडारे का आयोजन किया। महाप्रसाद शुरू होते वक्त भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव समिति के सदस्यगण और निगम अमला मौजूद रहा। इस भंडारे की सबसे अच्छी बात यह रही कि सभी लोगों कुर्सी टेबल पर बैठाकर स्टील की थाली में खाना खिलाकर प्लास्टिक का उपयोग न करने का भी सदेश दिया गया। 26 जुलाई तक दिल्ली प्रवास पर रहेंगे सांसद बंटी विवेक साहू केन्द्र सरकार के बजट सत्र के चलते सांसद बंटी विवेक साहू दिल्ली प्रवास पर रहेंगे । इसी के चलते आज शाम को सांसद विवेक बंटी साहू दिल्ली के लिए रवाना हो गये है। और 26 जुलाई तक दिल्ली प्रवास पर रहेंगे एवं बजट सत्र में शामिल होंगे। गुरुपूर्णिमा पर्व पर साईं मन्दिर में हुए विविध अनुष्ठान शहर के नोनिया कर्बला स्थित साई मंदिर समिति द्वारा गुरुपूर्णिमा पर्व के उपलक्ष्य में आज सुबह से ही मन्दिर में विभिन्न आयोजन किये गए जिसमे सुबह के वक्त सर्वप्रथम साईं बाबा की प्रतिमा पर दुग्ध अभिषेक किया गया उसके उपरांत समिति के सदस्यों द्वारा हवन पूजन के उपरांत महा प्रसास भंडारे का भी आयोजन किया गया । जो कि दोपहर शुरू होकर देर शाम तक जारी रहा ।