Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
18-Jul-2024

रायपुर में हासिए पर खड़ी मानवता डायल 112 ने बचायी जान राजधानी रायपुर के गुढियारी थाना क्षेत्र में युवक का अपहरण करके उसके साथ हैवानियत की हदें पार करते हुए आरोपी युवकों ने युवक के साथ मारपीट की गई । घर में बंद कर बेसबॉल और चाकू से हमला किया गया। मारपीट करने के बाद उसे जबरदस्ती कार में बैठाकर मंदिर हसौद इलाके में ले जाकर बेसबॉल से की मारपीट। होश आने पर गंभीर हालत में डायल 112 की मदद से घायल अस्पताल पहुंचा। घायल युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के बॉर्डर में बुधवार को हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में महाराष्ट्र की स्पेशल फोर्स C-60 कमांडो ने 12 नक्सलियों को ढेर किया है. मारे गए नक्सलियों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है घटनास्थल से जवानों ने 7 ऑटोमेटिक हथियार बरामद किए हैं. इनमें तीन AK-47 दो इंसास और एक कारबाइन के साथ ही एक एसएलआर भी जवानों ने बरामद किया है मुठभेड़ में दो जवान घायल हुए हैं. बलौदाबाजार-भाटापारा अंतर्गत ग्राम महकोनी अमरगुफा में स्थित जैतखाम को क्षतिग्रस्त किये जाने की घटना की जांच हेतु एकल सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया गया है। अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायाधीशछत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय सी.बी.बाजपेयी आज घटना स्थल पर पहुंचे इससे पहले कलेक्टर से चर्चा कर स्थिति के बारे में जायजा लिया गया है. राजधानी रायपुर में फिर एक बार जिस्मफरोशी का भंडाफोड़ हुआ है। रायपुर के मुजगहन थाना क्षेत्र स्थित कमल विहार कालोनी में एक घर में लंबे समय से चल रहे अवैध कारोबार जिस्मफरोशी का एक महिला द्वारा संचालित स्लगकिया जा रहा था। मुजगहन थाना पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए मौके पर पांच महिलाओं एवं 04 पुरुषों सहित 09 लोगों को पकड़ा है। सभी आरोपियों को धारा 3.4.5.7 पीटा एक्ट अधिनियम 1956 के तहत् अपराध दर्ज किया है। महासमुन्द जिले के सरायपाली अंतर्गत आने वाले टोल प्लाजा में स्थानीय और जिले के वाहनों को छूट प्रदान किए जाने की मांग को लेकर ट्रांसपोर्टर व्यापारियों किसान संघ और जन प्रतिनिधियों ने जिले एवं स्थानीय वाहनों को टोल टैक्स में छूट देने की मांग को लेकर चक्का जाम कर रहे हैं. चक्का जाम से यातायात व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो गयी है. #chhattisgarh #chhattisgarhnews #crimestories #cgpolice