Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
18-Jul-2024

पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ द्वारा थाना वारासिवनी में शासकीय योजना से दिए जाने वाली खाद में धोखाधड़ी कर अमानक खाद बेचने की तैयारी करने वाले आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया था। जिस पर एएसपी विजय डावरए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस वारासिवनी अभिषेक चौधरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी वारासिवनी की टीम द्वारा प्रकरण में जुड़े चौथे आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ग्राम अगासी निवासी विनय बिसेन से 10 ब्रान्डेड कम्पनी की बोरी बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपी को मान न्यायालय ज्यूडिशियल रिमांड के लिए पेश किया गया है। खैरलांजी विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कन्हड में जगह.जगह सडक़ों की बदहाल हालत एवं दो वर्षों से अधिक निर्माणधीन स्कूल का कार्य भी बंद है। ग्रामीणों ने कन्हड़ गांव से कटंगी पहुंच मार्ग पर सडक़ों की बदहाल हालात देखते हुए अजीबोगरीब तरीके से विरोध प्रदर्शन करते हुए सडक़ पर धान की फसल लगाई है और अपना विरोध जताया है। इस दौरान ग्रामीणों ने महिला सरपंच दुर्गेश्वरी आड़े पर भेदभाव एवं कार्य नहीं करने का आरोप लगाया है। बालाघाट. जिला सेन (नाई) समाज बालाघाट द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी जिले के सेन समाज के प्रतिभावान छात्र/छात्राओं का स मान समारोह कार्यक्रम बुधवार को शहर के भटेरा चौकी स्थित शीतल पैलेस में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मु य अतिथि के रूप में रिकेश सेन विधायक वैशाली नगर भिलाई जिला दुर्ग डॉ. आई.एम.पी वर्मा पूर्व विधायक मऊगंज रीवा संदीप श्रीवास आबकारी निरीक्षक बालाघाट उपस्थित रहे। समाज के उन प्रतिभावानों का भी स मान किया गया जिन्होंने राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य किया है। इस अवसर पर प्रकृति को हरी भरी करने व पर्यावरण संरक्षण की मंशा से पौधारोपण कर उसकी देखभाल करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में जिला सेन समाज के पदाधिकारी व बड़ी सं या में स्वजातीयजन उपस्थित रहे प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी सैय्यद अलहाज अब्दुल हकीम उर्फ हक्कू शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह चिश्ती का सालाना उर्स पूर्ण अकीदतों और हर्षोल्लास से विधि विधान के साथ मनाया गया । दोपहर 3 बजे हक्कू शाह बाबा दरबार में अमनों अमान के पैगाम के साथ शाही संदल निकाला गया। जो विभिन्न मार्गों का गस्त करता हुआ वापस मेन रोड से दरबार शरीफ पहुंचा। जहां बाबा को अलम और चादर पेश कर देश दुनिया मे अमन चैन शांति आपसी भाईचारा की दुआएं मांगी गई। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ बालाघाट के द्वारा स्थानीय महात्मा गांधी हायर सेकेण्डरी स्कूल में गुरूवंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान गुरू शिष्य की जो पर परा प्राचीन समय से चली आ रही है उसका निवर्हन किया गया। कार्यक्रम में दौरान शिक्षकों की समस्याओं के बारे में भी चर्चा की गई। इस संबंध में म.प्र शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पंकज चिले ने बताया कि यह कार्यक्रम हमें अखिल भारतीय शैक्षक महा परिषद दिल्ली व म.प्र शिक्षक संघ भोजपा से साल भर का मिलता है। जिसमें पहला कार्यक्रम गुरूपूर्णिमा से गुरूवंदन व गुरू छाया कार्यक्रम किया जाता है। गुरू छाया के तहत संगठन के द्वारा पौधारोपण किया जाता है।