Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
18-Jul-2024

उपचुनाव में मिली हार के बाद भी घर-घर जाकर आभार व्यक्त करेंगे धीरेन शाह बीते दिनों सम्पन्न हुए विधानसभा उपचुनाव में भले ही कांग्रेस प्रत्याशी धीरेन शाह को हार का सामना करना पड़ा था। लेक़िन उसके बाबजूद भी वह 19 जुलाई विधानसभा क्षेत्र के घर घर जाकर मतदाताओं को आभार व्यक्त करेंगे। इससे साफ होता है कि धीरेन शाह अब राजनीति सक्रिय रहंगे। बता दे कि 18 जुलाई जिला कांग्रेस कमेटी की महत्त्वपूर्ण बैठक होनी है । इसमें कांग्रेस आने वाले चुनाव की रणनीति तैयार करेंगे। डिलेवरी कराते समय नवजात की मौत परिजनों ने किया हंगामा शहर के मोहन नगर स्थित डोडॉनी नर्सिंग होम में आज दोपहर 3 बजे जमकर हंगामा हो गया। दरअसल कल 11 बजे सोनी परिवार ने बहु को अस्पताल में डिलेवरी की भर्ती कराया था। और आज 3 बजे डिलेवरी हुई तो डॉक्टरों ने परिजनों को बताया कि नवजात की मौत हो चुकी है। इसी को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा कर दिया। महिला के पति ने बताया कि कल 11 बजे हमने मेरी पत्नी को भर्ती कराया था । जब अस्तपताल प्रबंधन ने बताया था कि डॉ. डोडॉनी मैडम हॉस्पिटल में है । लेकिन आज जब डिलेवरी हुई तो डोडॉनी मैडम के बदले दूसरी डॉक्टर ने डिलेवरी कराई। उनकी लापरवाही से नवजात की मौत हुई है। अस्तपताल प्रबंधन के ऊपर कार्यवाही के लिए परिजनों ने गुहार लगाई है । जबकि अस्तपताल प्रबंधन का कहना है कि नवजात ने पेट मे गंदा पानी पिया था। उससे बच्चे की मौत हुई है। हंगामा बढ़ते देख मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया गया। सांसद और नवनिर्वाचित विधायक ने आँचलकुण्ड धाम पहुंचकर टेका माथा अमरवाड़ा विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक कमलेश शाह और सांसद विवेक बंटी साहू अपने समर्थकों के साथ बटकाखापा स्थित आँचलकुण्ड धाम पहुंचकर दादाजी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। बता दे कि हाल ही सम्पन्न हुए विधानसभा उपचुनाव में आँचलकुण्ड के छोटे दादा जी के नाम से विख्यात धीरेन शाह कांग्रेस से प्रत्याशी से और उन्हें भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह से हार का सामना करना पड़ा था। बता दे कि आँचलकुण्ड नामी राजनेता दर्शन के लिए आते रहे है। साध्वी लक्ष्मी उड़ा ले गई छिन्दवाड़ा के कनक बिहारी आश्रम के 90 लाख अयोध्या के श्री राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ का दान देने वाले छिन्दवाड़ा के संत रघु्वंश शिरोमणि कनक बिहारी महाराज के आश्रम की साध्वी लक्ष्मी ने उनके लोनिकला आश्रम के स्टेट बैंक चौरई शाखा के खाते से 90 लाख की बड़ी रकम उड़ा ले गई है। स्टेट बैंक मैनेजर पंकज शर्मा से सांठ - गांठ कर साध्वी ने बिना उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र के ही यह राशि निकाल ली और अब गायब है। अब उनके दर्शन विदिशा आश्रम में हो रहे हैं। ना ही छिन्दवाड़ा के आश्रम में । खास बात यह भी है कि साध्वी लक्ष्मी के बारे में आश्रम के लोग भी ज्यादा नहीजानते हैं घटना की रिपोर्ट लोनिकला आश्रम के महंत श्याम दास ने चौरई थाना में की है। संत कनक बिहारी महाराज का एकसाल पहले अयोध्या से लोटते समय सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। इनरव्हील क्लब के समारोह में नई कार्यकारिणी को दिलाई शपथ इनरव्हील क्लब का अधिष्ठापन समारोह होटल सिल्वर साइन में सम्पन्न हुआ जिसमे में मुख्य अतिथि सांसद विवेक बंटी साहू और धर्मपत्नी मौजूद रहे। इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष डिम्पल पाटनी सचिव मोनाली खंडेलवाल सहित पूरी नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई और आगामी समय में होने वाले कार्य एवं पर्व मनाने की तैयारीयों की जानकारी ली गई ।इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष सीमा जुनेजा सचिव मोनाली खंडेलवाल और सभी सीनियर सदस्य भी मौजद रही। एकादशी पर शहर में निकली दांडी यात्र संतों के हुए प्रवचन संत श्री गजानन गुणगान मंडल सच्चिदानंद सेवा समिति समग्र मराठी समाज द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आज भव्य दिव्य दिण्डी यात्रा शहर में निकली गई। यात्रा के संयोजक आनंद बक्षी ने बताया कि आज सुबह 7 बजे शिव गजानन मंदिर विवेकानंद कालोनी में भगवान विठ्ठल रुक्मिणी का वैदिक मंत्रोच्चार से आचार्य पंडित किशोर तातेकर द्वारा अभिषेक करवाया गया ।उसके उपरांत शहर के मुख्य मार्गो से गुजरते हुए दांडी यात्रा निकाली गई। शासकीय आई.टी.आई. में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन कल शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में 18 जुलाई को विजन इंडिया सर्विस प्रायवेट लिमिटेड (मारुति सुजुकी मोटर गुजरात प्रायवेट लिमिटेड) द्वारा एफटीसी के लिये उत्तीर्ण एवं अंतिम वर्ष में अध्यनरत प्रशिक्षार्णियों के लिये प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा संस्था के प्लेसमेंट अधिकारी शिव कुमार सनोडिया ने बताया कि शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नोडल प्राचार्य सी.बी.उईके के मार्गदर्शन में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था छिन्दवाड़ा में 18 को विजन इंडिया सर्विस प्रायवेट लिमिटेड (मारुति सुजुकी मोटर गुजरात प्रायवेट लिमिटेड) द्वारा कैंपस ड्राइव का आयोजन किया जाएगा।