उत्तराखंड में कण-कण में देवी देवताओं का वास होता है। प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत और अटूट आस्था भक्ति के अनेकों उदाहरण देखने को मिलते रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल के मुहाने पर स्थापित बाबा बौखनाग का मंदिर है। मान्यता है कि बाबा बौखनाग पहाड़ों के रक्षक हैं। अटूट आस्था और श्रद्धा भक्ति के साथ उत्तरकाशी के भाटिया गांव से बाबा बौखनाग की डोली भक्तों को दर्शन और आशीर्वाद के लिए अयोध्या रवाना हुई है। देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाबा की डोली का स्वागत किया और पूजा-अर्चना कर देश व प्रदेश की समृद्धि की कामना की दिल्ली में केदारनाथ मंदिर के निर्माण को लेकर उत्तराखंड में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। तीर्थ पुरोहितों से लेकर उत्तराखंड के आम जनता लगातार दिल्ली में बनने जा रहे केदारनाथ मंदिर के विरोध को लेकर सरकार पर लगातार हमलावर है। एक और विपक्ष जहां सरकार को गिरने का काम कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर जनता भी सरकार पर अपना रोष प्रकट कर रही है। वही इस मामले के बीच बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष आजेंद्र अजय के एक बयान ने राज्य की सियासत को गर्मा दिया है। बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष आजेंद्र अजय का कहना है कि ज्योर्तिमठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद एक संत से अधिक एक कुशल राजनीतिज्ञ हैं। इतनी प्रेस कॉन्फ्रेंस तो देश के नेता नहीं करते जितनी की शंकराचार्य जी करते हैं। नीलकंठ की कावड़ यात्रा की तैयारी को लेकर डीएम टिहरी मयूर दीक्षित और एसएसपी नवनीत सिंह ने मुनिकीरेती नगर पालिका में बैठक की। जिसमें तमाम विभागों के अधिकारी शामिल हुए। डीएम ने व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लेने के बाद कई दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। दिए गए निर्देशों को 20 तारीख तक पूरा करने के लिए भी कहा है। लापरवाही करने वाले अधिकारियों को विभागीय कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद आज हरिद्वार पहुंचे। जहां उन्होंने शांतरशाह गांव पहुंचकर गैंगरेप-मर्डर पीड़िता किशोरी के परिवार से मुलाकात की। सांसद ने परिवार को सांत्वना देते हुए न्याय दिलाने के लिए मदद का आश्वासन दिया। मीडिया से बात करते हुए चंद्रशेखर आजाद ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देवभूमि में इस तरह की घटना यहां की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को परिवार का दुख बांटने के लिए यहां आना चाहिए था लेकिन मुख्यमंत्री अभी तक परिवार से नहीं मिले हैं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के राज्यसभा सांसद बनने के बाद अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बदलने की चर्चाएं शुरू हो चुकी है । हालांकि भाजपा प्रदेश महामंत्री का कहना है कि महेन्द्र भट्ट को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बने हुए लगभग दो वर्ष पूरे हो चुके है साथ ही उनके नेतृत्व में संगठन का काम बेहतर तरीके से हो रहा है और भविष्य में परिवर्तन की कोई संभावनाएं नही है। चंपावत जिले में देर रात से हो रही बारिश से टनकपुर चंपावत ऑल वेदर सड़क बुधवार को एक बार फिर से बनलेख से टनकपुर के बीच विभिन्न स्थानों में मलवा आने से बन्द हो गई है एनएच को खोले जाने का कार्य लगातार जारी है। ऑल वेदर सड़क बंद होने से कई वाहन व यात्री रास्ते में फंस गए हैं एनएच की मशीन है सड़क को खोलने के कार्य में जुटी हुई है सड़क बंद होने से रास्ते में फंसे वाहन चालकों व यात्रियों को बारिश के बीच कई दिक्कत उठानी पड़ रही है--