भोपाल में बुधवार को मोहर्रम पर परम्परागत जुलूस निकाला गया । इस दौरान सैकड़ों ताज़िये बुर्राक़ सवारियांइस्लामी परचम के निशानों के साथ यह जुलूस शहर के कई इलाकों से होता हुआ वीआईपी रोड स्थित करबला पहुंचा । हर वर्ष की तरह इस बार भी पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरतमोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन साहब की शहादत की यादगार मोहर्रम योम-ए-आशुरा पर जुलूस निकाला गया । जिसमें सैकड़ों लोग शामिल रहे । पहला मातमी जुलूस फतेहगढ़ से शुरू होकर मोती मस्जिद चौराहे होते हुए करबला पहुंचा। इसके अलावा चार अन्य बड़े जुलूस अलग-अलग इलाकों से होते हुए पीर गेट इलाके में आये।मातमी जुलूस की शुरुआत तिरंगा झंडा लहराकर किया गया । वैसे तो यह महीना इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना होता इस महीने से इस्लाम का नया साल शुरू होगा।