क्षेत्रीय
बड़े वाहनों के शहर में एंट्री से लग रहे लंबे जाम और हेवी व्हीकल से दुर्घटना की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. शहर के मुख्य सिविल लाइन क्षेत्र की जहां कैंट परिक्षेत्र से होते हुए सिविल लाइन एवं मकरोनिया के लिए हैवी ट्रक माल वाहन निरंतर गुजर रहे है जिस कारण से कैंट क्षेत्र की सड़कें प्रभावित हो रही है एवं टू व्हीलर फोर व्हीलर वालों को रोड पर ट्रैफिक का सामना करना पढ़ रहा है. शहर के बाहर से बायपास रोड भी है जिससे मकरोनिया पहुंचा जा सकता है फिर इन हेवी वाहनों को शहर में से होकर गुजरने की अनुमति क्यों दी गयी है.